“मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है” अशोक महतो का ललन सिंह को खुली चुनौती, जानिए क्या है मुंगेर का सामाजिक समीकरण और लालू ने क्यों खेला यह दांव?

हालांकि चिराग के सामने पशुपति कितना असरदार होंगे, यह भी एक बड़ा सवाल है. लेकिन इतना साफ है कि लालू यादव ने अपने सियासी तीर से मुंगेर की लड़ाई को दिलचस्प बना दिया है, पूरी लड़ाई अब बैकवार्ड फोरवर्ड की होती नजर आ रही है. और शायद यही कारण है कि अशोक महतो “मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है” का नारा उछाल ललन सिंह को पिछड़ा विरोधी करार दे रहे हैं. यानि वोट पिछड़ों और दलितों और किला ललन सिंह का.

“मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है” अशोक महतो का ललन सिंह को खुली चुनौती, जानिए क्या है मुंगेर का सामाजिक समीकरण और लालू ने क्यों खेला यह दांव?