Ranchi-कथित जमीन घोटाले मामले में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने दावा किया है कि पूर्व सीएम हेमंत का प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू ने सरकारी गवाह बनना स्वीकार कर लिया है. जिसके बाद झामुमो की ओर से उसे रास्ते से हटाने की साजिश शुरु हो गयी है. जान पर खतरा मंडराने लगा है, रास्ते से हटाने की साजिश शुरु हो गयी है. ध्यान रहे कि कुछ इसी प्रकार का दावा गोड्डा भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के द्वारा भी किया गया था और अब भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक के द्वारा भी ठीक वही दावा किया गया है. इस दावे के बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. इस बात के कयास लगाये जाने लगे हैं कि पूर्व सीएम हेमंत की मुश्किलें बढ़ सकती है. क्योंकि अभिषेक प्रसाद को सीएम हेमंत का बेहद खास माना जाता है. दावा किया जाता है कि अभिषेक प्रसाद सिर्फ प्रेस सलाहकार ही नहीं थें, बल्कि उनकी गिनती सोरेन परिवार के सबसे विश्वसनीय लोगों में की जाती थी. इस हालत में अभिषेक प्रसाद पिंटू का ईडी का गवाह बनना झामुमो के साथ ही सोरेन परिवार के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है. हालांकि अजय आलोक के इस दावे के बाद अब तक झामुमो की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है और ना ही ईडी के द्वारा अब तक इसकी पुष्टि की गयी है.
बड़गाई स्थित करीबन आठ एकड़ भुईंहरी पर कब्जा का है आरोप
यहां ध्यान रहे कि पूर्व सीएम हेमंत पर आरोप है कि उनके द्वारा बड़गाई स्थित करीबन आठ एकड़ भुईंहरी जमीन पर अवैध कब्जा किया गया था. जहां मैरेज हॉल बनाने की योजना थी, चारहदीवारी का निर्माण भी करवाया गया था, और इसी मामले में वह 31 जनवरी को उनकी गिरफ्तारी हुई थी, हालांकि बाद में इस जमीन का खतियानी मालिक राजकुमार पाहन ने यह आरोप भी लगाया था कि उन पर पूर्व सीएम हेमंत का नाम लेने के लिए दवाब बनाया जा रहा है.
आप इसे भी पढ़ सकते हैं
दिशोम गुरु शिबू सोरेन की अग्नि परीक्षा! पतोहू सीता सोरेन बनी बेटी, “खोयछा भराई" में दुमका की सीट
4+