नीतीश के दरबार में बाहुबली की हाजिरी! आनंद मोहन से मुलाकात के बाद कयासबाजियों का बाजार गर्म

हालांकि बीच-बीच में वह अपने बयानों से एक बार फिर से सुर्खियों में रहे हैं. राजद सांसद मनोज झा के द्वारा ठाकुर का कुंआ का संसद में पाठ के बाद भी आनंद मोहन ने मोर्चा खोला था और जीफ तक खींच लेने की धमकी दी थी, अब जबकि राजद और जदयू दोनों ही महागठबंधन का हिस्सा है, और इस हालत में यदि जदयू शिवहर संसदीय सीट से लवली आनंद को मैदान में उतारती है तो राजद के लिए यह एक असहज स्थिति हो सकती है. हालांकि बीच में आनंद मोहन के द्वारा राजद सुप्रीमो से मुलाकात कर इस तल्खी को खत्म करने की कोशिश भी गयी थी.

नीतीश के दरबार में बाहुबली की हाजिरी! आनंद मोहन से मुलाकात के बाद कयासबाजियों का बाजार गर्म