गुलाम अहमद मीर के आगवन के पहले बंधु तिर्की का शक्ति प्रदर्शन! डिलिस्टिंग का बहाना या राजेश ठाकुर को है सलटाना

बंधु तिर्की ने इसके लिए फरवरी का समय चुना है, अभी उनके पास  करीबन एक माह का समय है, इस एक माह में गुलाब नबी मीर झारखंड के जमीनी हालत को समझने की कोशिश करेंगे, और शायद उसके बाद ही संगठन के स्तर पर किसी प्रयोग की स्थिति में होंगे, और यह वही समय भी होगा, जब लोकसभा चुनाव की डुगडुगी बजने वाली होगी. और उस हालत में बंधु तिर्की का यह शक्ति प्रदर्शन उनकी दावेदारी को मजबूत करेगा. अब देखना होगा कि सब कुछ बंधु तिर्की की प्लानिंग के अनुरुप चलता है, या राजेश ठाकुर एक बार फिर से बंधु तिर्की को गचा देने में सफल रहते हैं.

गुलाम अहमद मीर के आगवन के पहले बंधु तिर्की का शक्ति प्रदर्शन! डिलिस्टिंग का बहाना या राजेश ठाकुर को है सलटाना