ईडी के तहखाने से निकले हेमंत, होटवार जेल बना नया ठिकाना ! 27 फरवरी को मिलेगी मुक्ति या शुरु होगा पूछताछ का नया दौर? जानिये क्या है ईडी का सक्सेस रेट

दरअसल 2005 में अपने अस्तित्व में आने के इन 17 सालों में ईडी के द्वारा अब तक कुल 5,422 मामले दर्ज किये गये हैं. जबकि आश्यर्जनक रुप से सजा महज 25 लोगों को मिली है, इस प्रकार ईडी का सक्सेस रेट महज 0.46 फीसदी है. इस हालत में ईडी हेमंत के खिलाफ अपना मजबूत साक्ष्य प्रस्तूत करेगी, इसको लेकर भी कई सवाल है. क्योंकि आंकड़े इस बात  की गवाही दे रहे हैं कि आरोप लगाने और उस आरोप को कोर्ट में साबित करने में ईडी का रिकोर्ड बेहद खराब है, और यह खराब क्यों है, इसके लेकर विपक्षी पार्टियों के अपने तर्क है, यदि हम उन तर्कों में नहीं भी जाये तो भी इतने कमजोर आधार किसी को आरोपी की श्रेणी में खड़ा कर देना कई गंभीर सवाल खड़ा करता है.

ईडी के तहखाने से निकले हेमंत, होटवार जेल बना नया ठिकाना ! 27 फरवरी को मिलेगी मुक्ति या शुरु होगा पूछताछ का नया दौर? जानिये क्या है ईडी का सक्सेस रेट