रांची (TNP Desk) : चंपाई सरकार का मंत्रिमंडल का विस्तार आज शाम होगा. राजभवन के बिरसा मंडप में शाम 4 बजे शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा. जेएमएम कोटे से तीन नए चेहरों को शामिल गया है. जिसमें दीपक बिरुआ, बैद्यनाथ राम और बसंत सोरेन का नाम शामिल है. इसके अलावा मिथिलेश ठाकुर और बेबी देवी मंत्री के रूप में शपथ लेंगी. बताया जाता है कि नई कैबिनेट में 12वें मंत्री के रूप में बैद्यनाथ राम शपथ लेंगे. वहीं नए मंत्रिमंडल में दो उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की बात चल रही है.
कांग्रेस में नाराजगी
मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस कोटे से पुराने चेहरों को शामिल किया गया है. कांग्रेस से रामेश्वर उरांव, बादल पत्रलेख, बन्ना गुप्ता को मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है. जिसको लेकर पार्टी में नाराजगी चल रही है. पुराने चेहरों की पुनरावृत्ति पर कई विधायकों ने आपत्ति जताई है. कांग्रेस के दस विधायक ने प्रभारी से बातचीत की है. वे लोग चाहते हैं कि कांग्रेस से नये चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाए. यह भी बातें अंदरखाने में चल रही है कि किसी तरह के अंतर्विरोध से बचने के लिए पुराने चेहरों पर ही भरोसा जताया जा सकता है. हालांकि पार्टी लोकसभा चुनाव को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है.
12वें सीएम के रूप में चंपाई सोरेन ने ली थी शपथ
31 जनवरी को हेमंत सोरेन के बतौर सीएम इस्तीफा दिए जाने के बाद दो फरवरी को चंपई सोरेन ने 12वें सीएम के रूप में शपथ ली. जिसके बाद से कैबिनेट विस्तार की चर्चा होने लगी. इससे पहले आठ फरवरी को कैबिनेट विस्तार के लिए राजभवन की ओर से सहमति दी गई थी. बाद में इसे स्थगित करते हुए 16 फरवरी की तारीख तय की गई. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने इस पर सहमति देते हुए पहले तीन बजे का समय रखा था, जिसे अब चार बजे कर दिया गया है.
4+