छह लाख में तिर्की की सदस्यता रद्द और 8 करोड़ की जब्ती के बाद भी ईडी ने किया भानु प्रताप का फाइल बंद!  सीएम चंपई के अचूक निशाने पर भाजपा

यह तो आदिवासी-मूलवासी समाज को यह समझाने की कोशिश भी थी कि भ्रष्टाचार की परिभाषा चेहरे के साथ बदलती रहती है, यदि वह चेहरा आदिवासी मूलवासी है तो उसके लिए भ्रष्टाचार की दूसरी परिभाषा और एक अलग मापदंड है, लेकिन यदि वह इस जमात से नहीं आता है, और इसके साथ ही“कमल” की सवारी करने को तैयार है, तो उसके लिए भ्रष्टाचार की दूसरी परिभाषा है. यानि भ्रष्टाचार की परिभाषा अपनी सुविधा और चाहत  के अनुसार बदला जा रहा है. कौन राजा हरिश्चंद्र और गुनाहगार है, इसका निर्धारण इस आधार पर किया जा रहा है कि आप किस पार्टी के साथ है, यदि आप भाजपा के साथ है, तो यह कमाई आपकी पुस्तैनी है, और यदि आप भाजपा के विरोध में खड़े हैं, तो यह आपका गुनाह है.

छह लाख में तिर्की की सदस्यता रद्द और 8 करोड़ की जब्ती के बाद भी ईडी ने किया भानु प्रताप का फाइल बंद!  सीएम चंपई के अचूक निशाने पर भाजपा