बिहार, चंडीगढ़ और अब झारखण्ड! लोकतंत्र तार-तार! केन्दीय एजेंसियां भाजपा का प्रकोष्ठ! तेजस्वी का दावा जनता तोड़ेगी हेकड़ी

2024 के लोकसभा चुनाव के पहले भाजपा किसी भी तरह सारे राज्यों में अपनी सत्ता चाहती है, उसकी कोशिश है कि हर राज्य में चाहे तो उसकी सरकार हो, या जो सरकार चल रही है, वह अपरोक्ष या परोक्ष रुप से उसके साथ रहे, उसकी शर्तों के अनुसार ही चुनाव लड़े और उसकी शर्तों के अनुसार ही अपने प्रत्याशी का चयन करें, यानि उम्मीदवार भले ही विपक्ष का हो, लेकिन वह चेहरा कौन होगा, इसका फैसला वह करेंगी, और यही खेल भाजपा बिहार, चंडीगढ़ के बाद झारखंड में खेलने की कोशिश कर रही थी, लेकिन एक हेमंत सोरेन ने भाजपा के सामने झूकने से साफ इंकार कर दिया और इसकी सजा उन्हे जेल यात्रा के रुप में चुकानी पड़ी

बिहार, चंडीगढ़ और अब झारखण्ड! लोकतंत्र तार-तार! केन्दीय एजेंसियां भाजपा का प्रकोष्ठ! तेजस्वी का दावा जनता तोड़ेगी हेकड़ी