Big update-आज सीएम हाउस में ही कटेगी सत्ता पक्ष के विधायकों की रात! 9.30 में राजभवन में शक्ति प्रदर्शन, साथ ही सौंपा जायेगा समर्थन पत्र

यहां बता दें कि झारखंड में सियासी पारा हाई है, अब यह लगभग साफ हो चुका है कि ईडी किसी भी वक्त उनकी गिरफ्तारी की घोषणा कर सकती है, इस हालत में यह सवाल खड़ा होता है कि आखिर उस हालत में राज्य का मुखिया कौन होगा, किसके हाथ में राज्य की बागडोर होगी. और यह सवाल हर झारखंडियों के मन को बेचैन कर रहा है. इस बीच जो खबर निकल कर सामने आ रही है कि भले ही आज सीएम हेमंत की गिरफ्तारी हो जाय, लेकिन उनका इस्तीफा आज नहीं होने जा रहा है,

Big update-आज सीएम हाउस में ही कटेगी सत्ता पक्ष के विधायकों की रात! 9.30 में राजभवन में शक्ति प्रदर्शन, साथ ही सौंपा जायेगा समर्थन पत्र