Ranchi-2024 के लोकसभा चुनाव के सिंहनाद के पहले अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के जरिये राहुल गांधी झारखंड के 13 जिलों का करीबन 800 किलोमीटर का सफर पूरा करेंगे, पांच प्रमंडलों से गुजरने वाली इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी करीबन आठ दिनों तक झारखंड में मौजूद रहेंगे. इस दौरान वह कांग्रेसी नेताओं के साथ ही इंडिया गठबंधन के तमाम नेताओं से भी संवाद कायम करेंगे. सीएम हेमंत को भी इस यात्रा को लेकर आमंत्रण भेजा गया है, जिसे स्वीकार कर लिया गया है, इसके साथ ही उन्होंने संथाल इलाके में इस यात्रा का सहयात्री बनने का आश्वासन भी दिया है. इस यात्रा को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में जहां उत्साह की लहर देखी जा रही है, वहीं प्रदेश कांग्रेस नेताओं के द्वारा इस यात्रा को लेकर तैयारियां तेज कर दी गयी है.
मणिपुर से होगी इस यात्रा की शुरुआत
ध्यान रहे कि इस यात्रा का शुभारंभ 14 जनवरी को मणिपुर के इंफाल से होगा और करीबन 6500 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए महाराष्ट्र के मुम्बई में इसका समापन होगा. कुल मिलाकर यह यात्रा देश के 355 लोकसभा से गुजरेगी. जिसके दायरे में पूर्व से पश्चिम तक के राज्य होंगे. इस यात्रा को लेकर आज दिल्ली में एक स्टीकर भी जारी किया गया, जिसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसे अपनी गाड़ी पर लगाया.
इस यात्रा के बाद कितना बदलेगा झारखंड
इस यात्रा को लेकर जहां कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर है, वहीं इस बात के दावे भी हैं कि इस यात्रा से कांग्रेस को अपनी जमीनी पकड़ को मजबूती प्रदान करने में मदद मिलेगी. वैसे कार्यकर्ता जो आज गुमनामी के शिकार हैं, उन्हे भी एक पहचान मिलेगी, साथ ही उनके अंदर एक हौसले के संचार होगा, लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि राहुल गांधी इस दौरान अपनी आंखों से अपने बड़बोले नेताओं की जमीनी ताकत को भी परख सकेंगे. और शायद इसी आधार पर वह भविष्य में झारखंड के लिए एक मजबूत चेहरा लेकर सामने आएं, कुल मिलाकर राहुल गांधी की यह न्याय यात्रा प्रदेश संगठन पर काबिज नेताओं की नींद उड़ा सकती है. और यही कारण है कि इस यात्रा को लेकर जहां भाजपा खेमे बेचैनी है, वहीं कई कांग्रेसी नेताओं के माथे पर भी शिकन है.
महागठबंधन का प्रवक्ता भाजपा! राजेश ठाकुर का तंज “कल्पना” की इंट्री सूत्रों और मुखबिरों की खबर
हेमंत के आपदा में कांग्रेस को अवसर! राहुल की न्याय यात्रा से पहले लोकसभा की नौ सीटों पर दावेदारी तेज
गांडेय विधान सभा चुनाव में कल्पना बनाम जयराम! झारखंड की सियासत में नया कोहरामआईपीएल बीवी
4+