TNP DESK- आपने बिहार-झारखंड में पुलिस महकमें के द्वारा पैसे की उगाही की कई खबरें पढ़ी होगी, और इसके कारण आपके दिमाग में झारखंड-बिहार के प्रति एक नकारात्मक छवि का भी निर्माण भी हुआ होगा. लेकिन यूपी में एक दारोगा और सिपाही के द्वारा सब्जी की उगाही खबर ने इन सारी खबरों को पीछे छोड़ दिया है. दावा किया जा रहा है कि सब्जी की उगाही के तंग आकर सब्जी विक्रेता ने मौत को गले लगा लिया. लेकिन सुसाइड करने से पहले एक वीडियो बनाकर दरोगा और सिपाही की पूरी कलई भी खोल दी. मौत के पहले वीडियो में अपने दर्द को इजहार करते हुए उसने दावा किया है कि हर दिन की यह जिल्लत अब बर्दास्त नहीं होती, इस्पेक्टर हर दिन दुकान पर आता है, मुफ्त की सब्जी उठा ले जाता है. साथ ही जेब भी टटोलता है, जो कुछ भी हाथ लगता है, लेकर चलते बनता है.विरोध करने पर बूरा-बूरा गाली देता है. इंसाफ तो मिलने से रहा, अब मौत ही रास्ता है. इस घटना की खबर आते ही यूपी पुलिस में हड़कंप है. विभाग के द्वारा मामले की जांच के आदेश दे दिये गये हैं.
सब्जी मंडी में ढेले पर सब्जी बेचता था मृतक
बताया जा रहा है कि मृतक सुशील कुमार का सब्जी मंडी में ढेले पर सब्जी बेचता था. जहां मंडी पुलिस चौकी प्रभारी सत्येन्द्र यादव सिपाही अजय यादव के साथ दुकान पर आता और सब्जी झोला में भर कर ले जाता. विरोध करने पर मां-बहन की गाली देता. कुछ दिन पहले पांच हजार रुपया भी छीन लिया था. घटना के बाद मृतक के परिजनों की ओर से दरोगा और सिपाही के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है. इलाके के एसीपी टीवी सिंह का कहना है कि दारोगा सत्येंद्र यादव और सिपाही अजय यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, बाकी की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
आप इसे भी पढ़ सकते हैं
POLL Palamu: अगड़ी जातियों की उदासीनता भाजपा पर भारी! कड़े मुकाबले में 'लालटेन' जलने के आसार