पटना (PATNA) : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी की अंतिम यात्रा शुरू हा गई है. पहले सुशील मोदी के पार्थिव शरीर को उनके राजेंद्र नगर स्थित आवास पर लाया गया. जहां अंतिम दर्शन में कई नेता शामिल हुए. बिहार के उपमुख्यमंत्री व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, राधा मोहन सिंह, मंगल पांडे सहित कई नेताओं ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. उनके अंतिम संस्कार में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे.
राजेंद्र नगर स्थित आवास पर सुशील मोदी का पार्थिव शरीर जैसे ही पहुंचा वैसे ही वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गयी. कई नेताओं ने कहा कि उनके जाने से बिहार की राजनीति में अपूरणीय क्षति हुई है. वे काफी ईमानदार नेता थे.
उनके पार्थिव शरीर को आरएसएस कार्यालय, बीजेपी दफ्तर, विधानसभा परिसर ले जाया जाएगा. वहां भी श्रद्धांजलि दी जाएगी. भाजपा प्रदेश कार्यालय से आयकर गोलंबर, पुनाईचक, विश्वेश्वरैया भवन से अटल पथ होते हुए दीघा घाट सुशील मोदी की अंतिम यात्रा पहुंचेगी. उसके बाद दीघा घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार शाम 6 बजे होगा.
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. सुशील मोदी ने 2005 से 2013 तक और फिर 2017 से 2020 के बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया. पिछले महीने, उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में बताया था कि वह कैंसर से जूझ रहे हैं, और लोकसभा चुनाव में प्रचार नहीं कर पाएंगे. उन्होंने नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में सोमवार रात करीब 9.45 बजे अंतिम सांस ली.
सुशील मोदी के निधन पर सीएम नीतीश और तेजस्वी ने जताया शोक
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पूर्व डिप्टी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए शोक व्यक्त किया. सीएम नीतीश ने एक बयान में कहा, उपमुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने लंबे समय तक मेरे साथ काम किया. मेरे उनके साथ व्यक्तिगत संबंध थे. मैंने आज एक सच्चा दोस्त और एक मेहनती राजनेता खो दिया है. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राजद नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री, हमारे अभिभावक, संघर्षशील एवं कर्मठ नेता सुशील मोदी के असामयिक निधन की खबर सुन अत्यंत व्यथित हूं. ईश्वर दिवगंत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा परिजनों व शुभचिंतकों को दुख की इस घड़ी में सम्बल प्रदान करे. ॐ शांति ॐ.
4+