Ranchi-नये साल की शुरुआत से ठीक पहले चुनिंदा पत्रकारों और मीडियाकर्मियों से संवाद में सीएम हेमंत ने सरकार के चार वर्षों की उपलब्धियों का ब्योरा पेश करते हुए राज्यवासियों को इस बात का भरोसा दिलवाने की कोशिश की है कि उनके नेतृत्व में झारखंड हर चुनौती का सामना करने को तैयार है. कोरोना महामारी के दौरान वैश्विक परिदृश्य और देश में मचे कोहराम से अपनी शुरुआत करते हुए सीएम हेमंत ने कहा सरकार गठन के बाद हमारा सबसे पहला मुकाबला कोरोना महामारी से हुआ. यह वह दौर था, जब देश ही नहीं पूरे विश्व में लॉक डाउन लग चुका था, पूरी दुनिया ठहर गयी थी, बावजूद इसके हमारी सरकार ने हिम्मत नहीं खोया, और उस बूरे दिन में भी झारखंड शायद एकलौता राज्य था जो अपने सभी प्रवासी मजदूरों को राज्य वापस लाने में कामयाब रहा, कहीं कोई अफरातफरी की स्थिति नहीं मची, हमारी सरकार ने अपने प्रवासी मजदूरों के हवाई जहाज के दरवाजे खोल दियें. हालांकि कोरोना से इस जंग में हमें मंत्रिमंडल के दो साथियों का शहादत भी देखनी पड़ी. लेकिन एक बार कोरोना का आंतक खत्म होते ही हमारी सरकार अपने वादों को पूरा करने की दिशा में निकल पड़ी.
हर वर्ग और सामाजिक समूह की सरकार
सीएम हेमंत ने इस बात का दावा किया कि हमारी सरकार हर वर्ग और सामाजिक समूह की सरकार है, हर वर्ग के सपनों और उनके मुद्दों को पूरा करने की दिशा में कदम उठाये गयें. "आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार" राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण और प्रभावी अभियान रहा है. इस अभियान ने हमें समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच बनाने में मदद की है, 29 दिसंबर 2023 को इस अभियान के तीसरे चरण का अंतिम पड़ाव है. झारखंड देश का सबसे पिछड़ा राज्य है. झारखंड में आर्थिक, शैक्षणिक स्तर की कई विषमताएं हैं. यह अभियान इसी विषमता तो खत्म करने की दिशा में एक कोशिश है. हमारी सरकार ने राज्य कर्मियों को संवेदनशील बनाने का प्रयास किया है. जिस उद्देश्यों लेकर यह सरकार बनायी गयी है, उसी भावना के तहत सरकार ने जनभावनाओं के अनुरुप नीतियों का निर्माण किया है. लेकिन अभी चुनौतियां खत्म नहीं हुई है. आगे और भी चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहना है. राज्य का सर्वांगीण विकास केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार के आपसी समन्वय से होता है, लेकिन अफसोश इस बात की है कि हमारी सरकार को केन्द्र सरकार का सहयोग नहीं मिला. लेकिन बावजूद इसके हमने राज्य के विकास को प्रभावित नहीं होने दिया. राज्यवासियों के समस्यायों के समाधान की दिशा में हम निरतंर आगे बढ़ते रहें और आगे भी यह रफ्तार कायम रहेगा. सरकार ने किसानों, मजदूरों, युवाओं, महिलाओं बेरोजगारों सहित सभी वर्ग को सरकार की विभिन्न भावी योजनाओं से जोड़ने का निरंतर प्रयास किया. झारखंड में 80% आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करती है. इस हालत में राज्य का विकास तब तक संभव नहीं है, जब तक गांव को मजबूत नहीं किया जाय. ग्रामीण अर्थव्यवस्था को संबल नहीं प्रदान किया जाए. और हम इस निरंतर इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, हमें हर हालत मे झारखंड पर लगे पिछड़ापन के इस टैग को मिटाना है.
वर्ष 20-25 में झारखंड की गिनती युवा राज्यों में होगी
सीएम हेमंत मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 20-25 में झारखंड की गिनती युवा राज्य के रुप में की जायेगी. पिछले 20 वर्षों में झारखंड में कोई भी सरकार यहां की जनभावनाओं पर खरी नहीं उतरी. ऐसा कोई काम नहीं हुआ, जिसके भरोसो आज की चुनौतियों का मुकाबला किया जा सके. लेकिन धीरे-धीरे ही सही हमारी सरकार झारखंड की जड़ को मजबूत कर रही है. आने वाले कुछ वर्षों में हम इस राज्य को अपने बल पर खड़ा करने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रहे हैं.
सर्वजन पेंशन सरकार की बड़ी उपलब्धि
हमने राज्य में कर्मचारियों, पुलिस कर्मियों, शिक्षकों आंगनबाड़ी कर्मियों सहित कई वर्ग के अनुबंधकर्मियों की पुरानी मांगों को पूरा करने का काम किया. इसी का एक उदाहरण पुरानी पेंशन स्कीम भी है. आज पूरे देश में सरकारी कर्मी इसको लेकर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन हमारी सरकार ने पुरानी पेंशन योजना को लागू कर दिया, इसके साथ ही हमने सर्वजन पेंशन योजना की शुरुआत की. आज झारखंड में 60 वर्ष से ऊपर सभी बुजुर्ग महिला-पुरुष, विधवा, दिव्यांगों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान किया जा रहा है, कोई भी बुजुर्ग, विधवा और विकलांग इससे अछूता नहीं है.
विदेश में शिक्षा प्राप्त करने लिए मरंग गोमके पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना
हमारी सरकार आने वाली पीढ़ी को सशक्त करने के लिए सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति में वृद्धि की है, बच्चियों को सावित्रीबाई फुले समृद्धि योजना से जोड़ा है. ताकि उनकी पढ़ाई बीच में नहीं रुके. यहां तक की जिन छात्रों को विदेश में पढ़ने की रुचि है. उसके लिए भी मरंग गोमके पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना के तहत शत प्रतिशत स्कॉलरशिप दिया जा रहा है. राज्य में किसानों की ऋण माफी, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, सरकारी उपक्रमों में विभिन्न पदों पर नियुक्ति, प्रत्येक विभागों की नियुक्ति नियमावली बनाने, उत्कृष्ट विद्यालयों का संचालन, बेहतर उद्योग नीति के साथ-साथ कई विभिन्न क्षेत्रों में बहुत सारे कार्य किए गए हैं. झारखंड देश का पहला ऐसा राज्य है जहां हाइड्रोजन इंजन का निर्माण किया जाएगा, इसके लिए टाटा कमिन्स के साथ एमओयू किया जा चुका है. कई औद्योगिक संस्थानों द्वारा उद्योग स्थापित करने की कार्ययोजना प्रगति पर है. रांची शहर वासियों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए फ्लाईओवर का जाल बिछाया जा रहा है. फ्लाईओवर निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है जल्द ही यह बनकर तैयार हो जाएगा.
ललन सिंह का इस्तीफे से इंकार, इधर एनडीए में शामिल होने के सवाल पर नीतीश ने साधी चुप्पी
नीतीश की कमाई खड़गे ने खायी! पलटी का राज! कांग्रेस को मंहगा पड़ेगा ‘बिहार’ का यह गुस्सा
नीतीश कुमार की अंतिम पलटी! मीडिया की सुर्खियां और जदयू के दावे