☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. Big Stories

Prem Prakash Case- एक बार फिर से जेल अधिकारियों और ईडी के बीच तकरार के आसार! पहले भी हामिद अख्तर ने जेल का सीसीटीवी फुटेज से देने से किया था इंकार

Prem Prakash Case- एक बार फिर से जेल अधिकारियों और ईडी के बीच तकरार के आसार! पहले भी हामिद अख्तर ने जेल का सीसीटीवी फुटेज से देने से किया था इंकार

Ranchi-घोटाला किंग प्रेम प्रकाश के द्वारा ईडी अधिकारियों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मामला दर्ज करवाने और रास्ते से हटाने के लिए नक्सलियों और आपारधिक गिरोहों से सहयोग लेने की साजिश के कथित पर्दाभाश के बाद एक बार फिर से जेल अधिकारियों और ईडी के बीच तकरार बढ़ता नजर आने लगा है.  इस कथित साजिश के पर्दाभाश के बाद ईडी कड़ी कार्रवाई का मूड बना चुकी है, एक तरफ जहां उसने केन्द्रीय गृहमंत्रालय को पत्र भेजकर प्रेम प्रकाश और अमित अग्रवाल को झारखंड राज बदर करने का अनुरोध किया है और छापेमारी में मिले सारे साक्ष्य को पीएमएलए कोर्ट को उपलब्ध करवा दिया है, वहीं उसने इस मामले में अब आगे की पूछताछ के लिए बिरसा मुंडा केन्द्रीय कारा के बड़ा बाबू दानिश रिजवान को अपने समक्ष पेश होने का हुक्म सुना दिया है. इस बीच खबर लिखे जाने तक दानिश रिजवान सवालों का सामना करने के लिए ईडी कार्यालय पहुंच भी चुके हैं. जबकि कल जेलर मोहम्मद नसीम और परसों अधीक्षक हामिद अख्तर को बुलाया गया है. ईडी के इस तेवर के बाद माना जा रहा है कि एक बार फिर से बिरसा मुंडा केन्द्रीय कारा के अधिकारियों और ईडी के बीच तकरार बढ़ सकती है.

सीसीटीवी फुटेज जारी करने से इंकार कर चुके जेल अधीक्षक

ध्यान रहे कि पहले भी जेल अधीक्षक हामिद अख्तर ने ईडी अधिकारियों को जेल का सीसीटीवी फुटेज देने से इंकार कर दिया था, और यह मामला कोर्ट तक पहुंचा था, जेल अधीक्षक हामिद अख्तर लगातार ईडी को चुनौती देते नजर आ रहे हैं, उनका दावा है कि जेल का सीसीटीवी फुटेज जारी करने में कई तकनीकी बाधाएं है, और कानूनी जटिलताएं है. जिसके बाद उन पर ईडी के साथ सहयोग नहीं करने का आरोप लगता रहा है. दावा किया जाता रहा है कि जमीन घोटाले से लेकर खनन घोटाले से सभी आरोपियों को जेल में विशेष सुविधाएं प्रदान की जा रही है, हालांकि जेल अधीक्षक लगातार इस तरह के तमाम दावों का खंडन कर रहे हैं, उनका दावा है कि जेल में किसी के साथ कोई भी भेदभाव और स्पेशल ट्रिटमेंट नहीं किया जा  रहा है, जो कुछ भी हो रहा है, वह सब कुछ कानून के दायरे में किया जा रहा है. लेकिन अब जब कि खुद उनके बड़े बाबू पर भी अपने मोबाइल से जमीन घोटला और खनन घोटाला के गवाहों को धमकी देने का आरोप लग रहा है, और ईडी यह दावा कर रही है कि जेल में रहकर भी प्रेम प्रकाश नक्सली और आपराधिक गिरोहों से सहयोग लेकर जांच अधिकारियों को रास्ते से हटवान की साजिश रच रहा है, ईडी और जेल अधिकारियों के बीच तकरार तेज होती नजर आने लगी है.

तीन नवम्बर को हुई थी जेल में साजिश

यहां बता दें कि तीन नम्बर को जब जेल में ईडी की छापेमारी हुई थी, तब दानिश रिजवान का मोबाइल को भी जब्त किया गया था, ईडी का दावा है कि दानिश रिजवान के मोबाइल से मनी लांड्रिंग के गवाहों को धमकी दिया जा रहा था. सूत्रों का दावा है कि ईडी जेल के तमाम अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का मूड बना चुकी है.

नक्सलियों के सहयोग से ईडी अधिकारियों को रास्ते से हटाने की साजिश

ध्यान रहे कि ईडी का दावा है कि जेल में खनन घोटला और जमीन घोटला के आरोपों में जेल में प्रेम प्रकाश के द्वारा ईडी अधिकारियों को झूठे मामले में फंसाने के लिए महिलाओं का उपयोग किये जाने की साजिश रची जा रही है, इसके साथ ही प्रेम प्रकाश इन जांच अधिकारियों को रास्ते से हटाने के लिए नक्सलियों और आपराधिक गिरोहों के संर्पक में था. ईडी ने इस बाबत पूरी जानकारी पीएमएलए कोर्ट को भी उपलब्ध करवा दिया है. ताकि पीएमएलए कोर्ट से इन्हे बाहर भेजने की अनुमति प्राप्त किया जा सके.

रघुवर शासन काल में चलता था प्रेम प्रकाश का जलबा

यहां बता दें कि प्रेम प्रकाश की गिनती कभी सत्ता के गलियारे में दलाल के रुप में की जाती थी, पूर्व सीएम रघुवर दास की सरकार में तो इसका कुछ अलग ही रुतबा था, दावा किया जाता था कि तब अधिकारियों के सारे तबादले इसी प्रेम प्रकाश के माध्यम से होता था, और इसके बदले में पैसे की उगाही होती थी, जब सरकार बदली और रघुवर दास रुखस्त हो गयें, उसके बाद प्रेम प्रकाश हेमंत सरकार का करीबी हो गया. इस बीच उसका नाम खनन घोटला से लेकर जमीन घोटाले में उछलता रहा. इन्ही आरोपों की जांच के क्रम में हरमू स्थित उसके आवास से दो AK-47 भी बरामद किया गया था. आखिरकार उसे अवैध खनन के मामले में 25 अगस्त 2022 को गिरफ्तार कर बिरसा मुंडा केन्द्रीय कारा भेज दिया गया और इस वर्ष 11 अगस्त उस पर जमीन घोटाले का आरोप भी लगा और इस मामले में उसकी गिरफ्तारी हो गयी.

जेल में भी कायम है प्रेम प्रकाश का जलबा

लेकिन अब ईडी का दावा है कि प्रेम प्रकाश जेल में रहकर भी अपना साम्राज्य कायम किये हुए हैं, जेल में जाने के बाद भी उसके रसूख और तेवर में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आज भी जेल में उसकी दरबार सजती है, और वह उसी जेल में अधिकारियों को आदेश जारी करता है, और अधिकारी भी छुपते छूपाते उससे मिलने के लिए जेल आते हैं.

अधिकारियों पर बलात्कार और यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाने की थी तैयारी

लेकिन सबसे अधिक चौंकने वाला दावा यह है कि प्रेम प्रकाश जेल में बंद रहकर भी ईडी अधिकारियों को सलटाने की तैयारी में था, वह एक साथ कई फ्रंट पर काम कर रहा था. एक तरफ वह नक्सलियों और आपारधिक गिरोहों से साथ गांठ कर ईडी अधिकारियों को रास्ते से हटाने का प्लानिंग तैयार कर रहा था, तो दूसरी ओर वह कुछ ऐसी महिलाओं की खोज में था, जो सीधे सीधे इन जांच अधिकारियों पर बलात्कार और यौन शोषण का गंभीर आरोप लगा सके. दावा किया जाता  है कि उसकी प्लानिंग जांच अधिकारियों के  विरुद्ध गंभीर धाराओं में  मामला दर्ज करवाना था, ताकि इन जांच अधिकारियों को तत्काल गिरफ्तार कर उसी जेल में लाया जा सके, जहां आज खुद प्रेम प्रकाश पड़ा है.

बताया जा रहा है कि समय रहते ईडी अधिकारियों को अपने खिलाफ तैयार हो रहे इस खतरनाक साजिश की बू लग गयी और जैसे ही ईडी को इस खतरनाक प्लानिंग की जानकारी मिली, उनके सांप सूंघ गयें, क्योंकि ईडी ने तो इस बात की कल्पना भी नहीं की थी कि प्रेम प्रकाश इस हद तक खतरनाक प्लानिंग करता है.

झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया सियासी षडयंत्र का हिस्सा

हालांकि अभी तक यह सिर्फ आरोप हैं, जो ईडी की ओर से लगाया गया है, सरकार का दावा इसके ठीक उलट है, झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने  ईडी के इन तमाम आरोपों को एक खतरनाक सियासी षडयंत्र का हिस्सा बताया है, उनका दावा है कि यदि ईडी के पास कोई ऐसा साक्ष्य हैं, तो उसे वह सार्वजनिक करें, जेल में छापेमारी के  दौरान अधिकारियों के हाथ कौन सा जादुई हथियार निकल आया, जिसके आधार इस तरह के दावे किये जा रहे हैं, उसकी जानकारी तो होनी चाहिए. लेकिन दिक्कत है कि यह तमाम दावे ईडी की ओर से नहीं होकर भाजपा के द्वारा किया जा रहा है, जिस प्रकार के बयान भाजपा के द्वारा दिये जा रहे हैं, उससे तो लगता है कि भाजपा ही ईडी की प्रवक्ता बन गयी है, और ईडी अपनी एक एक जानकारियां सबसे पहले भाजपा कार्यालय तक पहुंचा रही है

आप इसे भी पढ़ सकते हैं

Big Breaking-प्रेम प्रकाश मामले में बिरसा मुंडा केन्द्रीय कारा का बड़ा बाबू ईडी कार्यालय में तलब, मनीलांड्रिंग के गवाहों को फोन से धमकी देने का आरोप

1-आदिवासी मतदाताओं को लुभाने के लिए छत्तीसगढ़ में बाबूलाल ने खोला मोर्चा, देखिये कैसे चुन चुन कर भूपेश बघेल पर साधा निशाना

2-बगैर हेमंत की इंट्री के फंस सकता है छत्तीसगढ़ में कांटा! बावजूद इसके इस तुरुप के पत्ते को आजमाने से बचती दिख रही है कांग्रेस

3-ईडी के खिलाफ अब भूपेश बघेल ने खोला मोर्चा! कहा क्या हमारे शपथ पत्र पर पीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ कार्रवाई को है तैयार

4-घोटालेबाज़ प्रेम प्रकाश और अमित अग्रवाल को राज्य बदर करने की तैयारी पूरी! ईडी ने केन्द्रीय गृह मंत्रालय को भेजा पत्र, जेल अधिकारियों को जारी हो सकता है समन

5--प्रेम प्रकाश के खतरनाक चाल से उठा पर्दा! ईडी अधिकारियों को अपने पास बिरसा मुंडा कारागार लाने की थी तैयारी

 

Published at:07 Nov 2023 11:54 AM (IST)
Tags:Prem Prakash CaseOnce again possibility of dispute between Jail Superintendent and ED Hamid Akhtar CCTV footage of the jailranchi newsranchiranchi land scamranchi ed raidranchi land sacmranchi latest newsranchi land scam caseed raid in ranchiranchi ed officeed office in ranchiranchi news in hindiranchi jamin ghotalaranchi big breaking newsranchi army landranchi headlineslatest ranchi newsliquor scam in ranchiarmy land scam in ranchiranchi dmodc chhavi ranjan of ranchiranchi cityed office in ranchi jharkhandranchi miningprem prakashjharkhand prem prakashprem prakash ranchiprem prakash ed raided raid on prem prakashed raid on prem prakash housejharkhand newsprem prakash ed raidsprem prakash jharkhanded raids at prem prakashjharkhandpower broker prem prakashprem prakash ed raid ranchied raids prem prakashed raid prem prakashed raid in jharkhandwho is prem prakashjharkhand ed raidprem prakash ak 47hemant soren prem prakashadg prem prakashJail SuperintendentHamid Akhtarscam king prem prakash
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.