TNPDESK-ऑनलाइन सट्टा मामले में मतगणना से चंद दिन पहले महज एक शपथ पत्र के आधार पर ईडी के द्वारा अपना नाम उछालने जाने को भाजपा और ईडी की साजिश करार देते हुए भूपेश बघेल ने बड़ा हमला बोला है, उन्होंने कहा है कि यदि ईडी सिर्फ शपथ पत्र पर ही कार्रवाई करती है, और इसी आधार पर किसी को दोषी करार देती है तो हम भी इस बात का शपथ पत्र दे सकते हैं कि महादेव एप की ओर से अमित शाह के साथ ही पीएम मोदी को भी पैसा मिला है, क्या तब ईडी पीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ कार्रवाई करेगी. ईडी की गतिविधियों पर तंज कसते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि क्या सिर्फ एक शपथ पत्र के आधार पर किसी को दोषी करार दिया जा सकता है? क्या शपथ पत्र ही इस बात का प्रमाण है कि घोटाला हुआ है, तब तो किसी के खिलाफ कोई भी शपथ पत्र दे देगा,लेकिन यहां तो ईडी महज एक शपथ पत्र के आधार पर बड़े बड़े दावे करने में लगी है, और भाजपा उसका प्रवक्ता बन कर सामने आ रही है.
मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाने की चेतावनी
इसके साथ ही उन्होंने अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि “आज कुछ समाचार चैनलों ने एक वीडियो दिखाया है जिसमें एक व्यक्ति यह दावा कर रहा है कि वह मुझसे मिला और मैंने उसे संरक्षण देने का आश्वासन दिया और उसे दुबई जाकर व्यवसाय करने का भी सुझाव दिया. मुझे आश्चर्य है कि एक अनजान व्यक्ति के बयान को सभी ज़िम्मेदार टीवी चैनल किस आधार पर चला रहे हैं? सिर्फ़ इस आधार पर कि इसमें मेरा नाम है? क्या यह मानहानि का मामला नहीं है? यह कोई रहस्य नहीं है कि ये वीडियो क्यों आया है और कैसे आया है और यह भी समझना कठिन नहीं है कि ऐन चुनाव के वक़्त ऐसा बयान भाजपा को फ़ायदा पहुंचाने के लिए ही जारी किया गया है. यह भी हर कोई समझ रहा है कि ईडी को हथियार बनाकर ही ऐसा किया जा रहा है. दरअसल भाजपा अब ईडी के सहारे ही चुनाव लड़ रही है और मुझे बदनाम करने के लिए ईडी का इस्तेमाल कर रही है. पहली बात तो यह कि मैं इस व्यक्ति को नहीं जानता और न मैं कभी इससे उस तरह मिला हूं, जैसा कि वह दावा कर रहा है. वह किसी सभा समारोह का हिस्सा रहा हो तो मैं नहीं कह सकता. दूसरी बात यह है कि यह व्यक्ति दावा कर रहा है कि वह ‘महादेव ऐप’ का मालिक है. आश्चर्य की बात है कि यह बात महीनों से इस मामले की जांच कर रही एजेंसी ईडी को भी अभी तक पता नहीं थी और दो दिन पहले तक ईडी उसे मैनेजर बता रही थी. छत्तीसगढ़ की जनता सब जान-समझ रही है. वह भाजपा और उसकी सहयोगी ईडी को चुनाव में करारा जवाब देगी.
आप इसे भी पढ़ सकते हैं
3-आसान नहीं है कोल्हान की धरती पर कमल का खिलना! जाते जाते रघुवर दास ने चला अपना दांव
5--चट मंगनी पट विवाह की बात करते करते, देखिये कैसे तेजस्वी ने पत्रकारों को गुजराती मीडिया से सीख लेने की दे दी सलाह
8-रोजगार के मोर्चे पर कटघरे में मोदी सरकार! 1.20 लाख शिक्षकों को एक साथ नियुक्ति पत्र प्रदान कर नीतीश कुमार ने खोला मोर्चा
4+