☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. Big Stories

गिरिडीह में तीन कुर्मी स्टालवार्ट की सियासी भिंड़त! मथुरा महतो की इंट्री से टाईगर जयराम की राह मुश्किल या चन्द्रप्रकाश चौधरी का रास्ता साफ

गिरिडीह में तीन कुर्मी स्टालवार्ट की सियासी भिंड़त! मथुरा महतो की इंट्री से टाईगर जयराम की राह मुश्किल या चन्द्रप्रकाश चौधरी का रास्ता साफ

Ranchi-आखिरकार झामुमो ने गिरिडीह से मथुरा महतो को प्रत्याशी बनाने का एलान कर दिया और इसके साथ ही कुर्मी बहुल इस सीट पर तीन कुर्मी स्टालवर्ट के बीच सियासी भिंड़त की स्थिति बन गयी. एक तरफ वर्तमान सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी है, तो दूसरी ओर भाषा आन्दोलन की सवारी कर सियासत में इंट्री मारने वाले टाईगर जयराम और इन सबके के बीच कुर्मी पॉलिटिक्स का एक बड़ा चेहरा मथुरा महतो. मथुरा महतो की इंट्री के पहले तक यह लड़ाई चन्द्रप्रकाश चौधरी और जयराम के बीच ही होती नजर आ रही थी और लड़ाई में जयराम बढ़त की ओर बढ़ते नजर आ रहे थें. युवाओं का एक बड़ा तबका जयराम के साथ जीत की हुंकार भर रहा था, जबकि दूसरी ओर चन्द्रप्रकाश चौधरी के प्रति नाराजगी की खबर भी आ रही थी. लेकिन जैसे ही इस सियासी अखाड़े में मथुरा महतो की इंट्री हुई, यह लड़ाई त्रिकोणीय शक्ल अख्तियार करता दिखने लगा और अब यह बाजी किसके हाथ लगेगी, यह एक बड़ा सवाल है. 

भाजपा का कार्बन कॉपी झामुमो

यहां याद रहे कि मथुरा महतो टुंडी से झामुमो विधायक है, झामुमो के अंदर और बाहर मथुरा महतो की गिनती कुर्मी जाति के एक कद्दावर नेता को रुप में होती है. जबकि दूसरी ओर टाईगर जयराम की छवि किसी जाति विशेष के बीच नहीं होकर आम युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है. खुद जयराम की कोशिश भी अपने आप को कुर्मी स्टालवर्ट के टैग से दूर रखने की है. मथुरा महतो और जयराम की सियासत का चाल-ढाल भी बिल्कुल जुदा है. जहां मथुरा महतो आज भी अपने पुराने समीकरणों और नारों को जीत का मूल मंत्र मानते हैं. वहीं जयराम  उसी मुद्दे और उसकी सियासत को एक बड़े कैनवास पर उतारते दिखते हैं. वह सिर्फ जल जंगल और जमीन की लूट की बात नहीं करते, बल्कि इस लूट में झामुमो की क्या भूमिका रही, इस पर भी सवाल उठाते हैं, जहां मथुरा महतो झारखंडी अस्मिता की बात करते हैं, वही जयराम इस सवाल को खड़ा करते हैं, कि जिस राह पर झामुमो की सियासत बढ़ती नजर आ रही है, जिस तरीके से वहां पिंटू, पंकज और सुनील का जलबा है, क्या झामुमो भाजपा का कार्बन कॉपी बनने की राह पर नहीं चल पड़ी है? जिस 1932 का खतियान पर झामुमो भाजपा को घेरने की कोशिश करता रहा है. टाइगर जयराम का दावा है कि खुद सीएम हेमंत भी इसके पक्षधर कहां थे, वह तो विधान सभा के अंदर खुलेआम इस कानून को अव्यवाहिक बता रहे थें, यह तो जमीन का संघर्ष था, जिसके कारण झामुमो को अपनी सोच में बदलाव लाना पडा और आखिरकार 1932 की मांग स्वीकार करनी पड़ी और आज भी यह कानून जमीन पर कहां है. यानि जिस हरो-हथियार के साथ मथुरा महतो मैदान में कूदे हैं, जयराम उन सारे सियासी हथियार को भोथरा करने की तैयारी में है. इस हालत में सवाल खड़ा होता कि इस सियासी जंग का अंतिम परिणाम क्या होगा? निश्चित रुप से अभी तो टिकट का वितरण हुआ है, अखाड़े में औपचारिक इंट्री ही हुई है, देखना होगा कि आने वाले दिनों में इस सियासी दंगल में कौन-कौन से रंग देखने को मिलते हैं. लेकिन इतना साफ है कि मथुरा महतो जमीन से जुडे नेता है. ताम झाम से दूर जमीन की सियासत करते हैं, अब तक जयराम जिन सियासतदानों से मुकाबले कर रहे थें. उनकी सियासी जमीन मथुरा महतो की तुलना में काफी सीमित थी. देखना होगा कि आने वाले दिनों में जब दोनों की बीच जुबानी जंग की शुरुआत होती है, तो उसका जमीन पर क्या असर पड़ता है और किसी रुप में ध्रुवीकरण की शुरुआत होती है.

एंटी इनकंबेंसी का पार पाना चन्द्रप्रकाश चौधरी की बड़ी चुनौती 

जहां तक बात चन्द्र प्रकाश चौधरी की है, निश्चित रुप से उनके प्रति एक एंटी इनकंबेंसी है, लेकिन यहां यह भी याद रखना चाहिए कि वर्ष 2019 में जब गिरिडीह में चन्द्र प्रकाश चौधरी की पहली इंट्री हुई थी, उस वक्त भी उनकी राह के सामने झारखंडी टाईगर जगरनाथ मैदान में थें. बावजूद इसके चन्द्र प्रकाश चौधरी ने टाईगर जगरनाथ को करीबन तीन लाखों से मात दी थी, जबकि उस वक्त भी मथुरा महतो कंधे से कंधा मिलाकर टाईगर जगरनाथ के साथ खड़े थें. इस बार टाईगर जगरनाथ की मृत्यु के बाद झामुमो ने अपने इस पुराने स्टालवार्ट पर दांव लगाने का फैसला किया है, अब देखना होगा कि झारखंडी टाईगर जगरनाथ को उन्ही के मांद में मात देने वाले चन्द्र प्रकाश चौधरी इस बार इस नये टाइगर का रास्ता कैसे साफ करते हैं और किस रणनीति का साथ संसद पहुंचने की मथुरा महतो की इस नयी हसरत पर विराम लगाते हैं.

क्या है सामाजिक समीकरण

जहां तक बात सामाजिक समीकरण की है तो गिरिडीह संसदीय सीट पर 16 फीसदी मुसलमान, 14 फीसदी अनुसूचित जाति और 10 फीसदी अनुसूचित जाति की आबादी है. इसके साथ ही करीबन 19 फीसदी कुड़मी मतदाता है, इस हालत  में यदि कुड़मी मतदाता एक जुट होकर मथुरा महतो के साथ खड़ा होते हैं, तब तो मथुरा महतो की राह आसान हो सकती है, हालांकि टाईगर जयराम 16 फीसदी अल्पसंख्यक और 10 फीसदी आदिवासियों में कितनी सेंधमारी कर पाते हैं, बहुत कुछ इस पर भी निर्भर करता है.

आप इसे भी पढ़ सकते हैं 

दुमका से नलिन सोरेन का एलान और लेकिन राजमहल लोकसभा से कौन होगा झामुमो का पहलवान! जानिये कैसे खुलता नजर आ रहा लोहरदगा से चमरा लिंडा की लॉटरी

कांग्रेस प्रवक्ता गौरव बल्लभ पंत ने थामा भाजपा का दामन, जानिये पूर्वी जमशेदुपर विधान सभा चुनाव में सरयू राय के हाथों क्या हुआ था हाल 

Jharkhand Politics-लालू की चाल में नाचती महागठबंधन की सियासत! प्रभात की इंट्री के पहले ममता भुइंया को थमाया लालटेन का टिकट, देखते रह गए कांग्रेस-जेएमएम

झारखंड का पांच लोकसभा क्षेत्र, जहां कुर्मी मतदाताओं के हाथ में होती है हार और जीत की चाभी, जानिए क्या है इस बार का सियासी समीकरण

LS POLL 2024- लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स से राजनीति शास्त्र की पढ़ाई और अब जमशेदपुर लोकसभा से जेएमएम का चेहरा, जानिये कौन हैं स्नेहा महतो

LS POLL 2024-'पंजे' की सवारी कर फंस गयें "भाजपा के राम"! रांची लोकसभा सीट पर प्रत्याशी के एलान में देरी के पीछे सुबोधकांत सहाय की महात्वाकांक्षा तो नहीं

Published at:05 Apr 2024 02:17 PM (IST)
Tags:Political clash between three Kurmi stalwarts in Giridihmathura mahtomathura mahatomm | mla | mathura mahatomla mathura mahtomathura mahto newsjairam mahtojairam mahatotiger jairam mahatojairam mahato newsjairam mahato kaun haitiger jairam mahtojairam mahto jharkhandtiger jairam mahto krantikaritiger jairam mahto entrytiger jairam mahto today newstiger jairam mahato krantikaritiger jairam mahto jbosstiger jairam mahto statustiger jairamjayram mahto jharkhandtiger jairam mahto jharkhandjairam mahto newschandra prakash choudharyknow from mp chandra prakash choudharychandra prakash chaudharychandra prakash chaudhary giridihchandra prakash joshichandraprakash choudharychandra prakash choudhary jagranmp chandra prakash choudhary का बयानchandra prakash chaudhary newsjairam mahato vs chandra prakash choudharychandra prakash choudhary vs jairam mahatochandra prakash chaudhary vs jairam mahtojairam mahto vs chandra prakash chaudharygiridihgiridih loksabha seatgiridih newsloksabha electionloksabha election 2024giridih loksabha constituencyloksabha election 2019loksabhagiridih loksabhagiridih lok sabha newsgiridih lok sabha chunavgiridih lok sabha electiongiridih loksabha electiongiridih loksabha elekctiongiridih loksabha jayram mahatogiridhi loksabha seat
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.