Ranchi-प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी आज भ्रष्टाचारियों का सुरक्षित ठिकाना है. जिस गारंटी का ढिंढोरा पीटा रहा है, दरअसल वह देश की आवाम के लिए नहीं हैं, यह गांरटी तो उन भ्रष्टाचारियों के लिए है, जिन्होंने सीबीआई और ईडी के खौफ से बचने के लिए इलेक्टोरल बॉन्ड के माध्यम से भाजपा के खाते में अपनी तिजोरी खोली है. इधर ईडी पहुंची और उधर इलेक्टोरल बॉन्ड की खरीद हुई, मामला दफन. दरअसल यह दावा झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य का है. प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा पर आरोपों की बारिश करते हुए सुप्रियो ने कहा है कि मोदी की गारंटी को इससे भी समझा जा सकता है कि एक तरफ निराधार मामले में आदिवासी मूलवासियों की आवाज पूर्व सीएम हेमंत को काल कोठरी में कैद किया जाता है, दूसरी तरफ झारखंड के सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी को राज्य भवन का सुरक्षित ठिकाना दिया जाता है. ताकि उसके खिलाफ कोई जांच नहीं हो सकें, झारखंड में भ्रष्टाचार के जितने भी मामले हैं, सभी के तार पूर्व सीएम रधुवर दास से जुड़ते हैं, लेकिन रधुवर दास को मोदी की गारंटी मिल गयी और जल जंगल और जमीन की आवाज उठाने वाले, आदिवासी मूलवासियों के सियासी सामाजिक भागीदारी का सवाल उठाने वाले पूर्व सीएम हेमंत जेल की सजा मिली.
कमल की सवारी करते ही पवित्र हो रहे हैं तमाम भ्रष्टाचारी
भाजपा को कटघरे में खड़ा करते हुए सुप्रियो भट्टाचार्य ने दावा किया कि आज देश के सारे भ्रष्टाचारी थोक भाव में कमल की सवारी कर गंगा नहाने निकल पड़े हैं, क्या ईडी और सीबीआई उन पर अपना हाथ डालेगी. अजीत पवार, शुभेंदु अधिकारी से लेकर नारायण राणे आज सभी भाजपा में हैं, जिस हेमंत विसव सरमा कभी सीबीआई और ईडी की तलवार लटकी थी, आज वह सीएम बना हुआ है, यही मोदी की गारंटी है. और तो और अब तो आदिवासी राष्ट्रपति के सम्मान के साथ भी खेला जा रहा है, देश में पहली बार ऐसा हो रहा कि प्रधानमंत्री कुर्सी पर बैठता है और देश की राष्ट्रपति खड़ा रहती है, यह है भाजपा में आदिवासी का सम्मान.
आप इसे भी पढ़ सकते हैं