Ranchi-गांडेय विधान सभा सीट से पूर्व सीएम हेमंत की पत्नी कल्पना सोरेन का चुनाव लड़ने की खबर पर अब मुहर लगती दिखलायी पड़ने लगी है और इसकी वजह है, राजधानी रांची में जारी भारी उठापटक के बीच कल्पना सोरेन का दो दिवसीय दौरे पर गांडेय पहुंचना. हालांकि अभी तक कल्पना के नाम पर औपचारिक मुहर नहीं लगी है. लेकिन गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के इस बयान के बाद कि इस बार गांडेय की जनता इस बार झारखंड की एक बड़ी सियासी हस्ती को चुनने जा रही है, तस्वीर साफ होती होती नजर आने लगी है. जब सुदिव्य कुमार सोनू से प्रत्याशी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने दावा किया कि इस बार भी महागठबंधन भाजपा की छाती पर मूंग दल कर यह चुनाव जीतने जा रही है. यह कोई सामान्य चुनाव नहीं है, गिरिडिह और गांडेय के जनता के सामने इस बार झारखंड का सबसे बड़ा सियासी चेहरा खड़ा है.
दुमका से भी चुनाव लड़ने की थी चर्चा
यहां याद रहे कि कुछ मीडिया संस्थानों के द्वारा कल्पना सोरेन को दुमका से सियासी अखाड़े में उतरने के दावे किये जा रहे थें. उनका दावा है कि झारखंड की सभी 14 सीटों पर जीत का ख्वाब देख रही भाजपा की कोशिश इस बार झामुमो का सबसे मजबूत किला संताल में सीता को उतार झामुमो की राह मुश्किल बनाने की है. लेकिन अब उन तमाम दावों पर विराम लगता दिख रहा है. हालांकि जब तक उम्मीदवारों की घोषणा नहीं हो जाती, तब तक इस तरह के आकलनों का दौर जारी रहेगा. लेकिन मूल सवाल यह है कि वर्तमान सियासी हालात में कल्पना की प्राथमिकता क्या है? दिल्ली की सियासत को साधने की चुनौती है या फिर झामुमो की अन्दरुनी सियासत में अपनी पकड़ मजबूत करना? जानकारों का दावा है कि फिलहाल कल्पना की प्राथमिकता झारखंड की सियासत में अपने को स्थापित करने की है और इसके साथ ही विधान सभा में इंट्री कर सरकार के कामकाज पर नजर बनाये रखने की है. अब यह आकलन सच साबित होता दिख रहा है.