☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. Big Stories

विधान सभा में दीपिका का रौद्र रुप! निशिकांत पर साधा निशाना तो भाजपा पर लगाया आदिवासी महिलाओं के साथ प्रताड़ना का आरोप

विधान सभा में दीपिका का रौद्र रुप! निशिकांत पर साधा निशाना तो भाजपा पर लगाया आदिवासी महिलाओं के साथ प्रताड़ना का आरोप

Ranchi-विधान सभा के अंदर महागामा विधायक दीपिका पांडेय के एक बयान के बाद हंगामा मच गया. हालांकि उसके बाद दीपिका ने अपनी सफाई में कहा कि यदि उनके बयान में किसी असंसदीय भाषा का प्रयोग हुआ हो, तो उसे प्रोसिंडिंग से बाहर कर दिया जाय, दरअसल दीपिका का आरोप था कि भाजपा शासित राज्यों में एक सुनियोजित तरीके से आदिवासी-अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं के साथ शारीरिक-मानसिक हिंसा को अंजाम दिया जा रहा है. मणिपुर से लेकर जहां-जहां भी भाजपा की सरकार है इस समाज की महिलाओं को निर्वस्त्र उनकी अस्मिता के साथ खेला जा रहा है. इसी क्रम में दीपिका के द्वारा शरीर के एक विशेष पार्ट का उल्लेख किया गया और हंगामा की शुरुआत हो गयी, बाद में दीपिका ने सफाई देते हुए कहा कि यदि यह शब्दावलि असंसदीय प्रतीत होता है तो इसे सदन की कार्यवाही के बाहर कर दिया जाय.  

भाषण की शुरुआत से ही विष वाणों की बौछार

महागामा विधायक दीपिका का आज जो रौद्र रुप विधान सभा में देखने को मिला, वह बेहद अचरच में डालने वाला था. आम रुप से शांत और संयमित नजर आने वाली दीपिका का गुस्सा आज सातवें आसमान पर था, अपने भाषण की शुरुआत में ही उन्होंने विष वाणों की बौछार कर दी, अभिभाषण से अपनी शुरुआत करते हुए दीपिका ने कहा कि राज्यपाल के द्वारा जिस अंदाज में कल सरकार की उपलब्धियों को रखा जा रहा था, वह कहीं से भी सम्मानजनक प्रतीत नहीं हो रहा था, उनके चेहरे से साफ झलक रहा था कि उनकी आत्मा कुछ और बोल रही है, और जुबान से कुछ और निकल रहा है. इसके बाद दीपिका भाजपा पर टूट पड़ी, दीपिका ने दावा किया कि यह एक सच्चाई है कि आज सदन में भाजपा के जितने नेता बैठे हैं, इसमें से किसी के पास भी आज भाजपा की कमान नहीं है, झारखंड भाजपा तो निशिकांत दुबे के द्वारा हांका जा रहा है. और इसकी पीड़ा यहां बैठे भाजपा के नेताओं को भी सता रही है, अब तो भाजपा के अंदर से विरोध के स्वर उठने लगे हैं. कल ही भाजपा विधायक रणधीर सिंह ने निशिकांत दूबे पर आरोपों का पिटारा फोड़ा है, रणधीर सिंह ने कहा है कि निशिकांत महज पार्टी के सांसद  है, वह पूरी पार्टी नहीं है, जिस तरीके से उनके द्वारा कभी 18 विधायक तो कभी 20 विधायक तोड़ने के दावे किये जाते हैं, उससे भाजपा की छवि को नुकसान पहुंच रहा है. लेकिन जिस सच्चाई को रणधीर कुमार सिंह सामने लाने का साहस जुटा रहे हैं, भाजपा के दूसरे नेताओं में वह हिम्मत नहीं हो रही है, सब अपने -अपने मुंह पर ताला लगा कर बैठे हैं. इस दर्द को झेल रहे हैं, क्योंकि यह उनको भी पता है कि निशिकांत सिर्फ भाजपा के सांसद पार्टी और संगठन में उनके रसूख का कारण कुछ और है.

महज 29 विधायकों के साथ सत्ता में आने का ख्वाब पाल रही है भाजपा

इसके बाद भी दीपिका का गुस्सा कम नहीं हुआ, बहुमत साबित करने के दौरान भाजपा नेताओं के बयान पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि 29 विधायक के साथ भाजपा सत्ता में आने का सपना पालती है, जबकि 48 विधायकों के समर्थन के बावजूद हमें विपक्ष में बैठाना चाहती है. जिस राम ने पूरी दुनिया बनाया, बसाया, भाजपा उसी राम को लाने का दावा करती है, साफ है कि सत्ता के अंहकार में डूबी भाजपा अपने आप को राम से भी उपर मान रही है. लेकिन इस अंहकार में डूबी भाजपा यह भूल रही है कि अंहकार ज्यादा दिन साथ नहीं देता, एक दिन इसका हस्श्र बेहद बूरा होता है.  

भाजपा में आदिवासी नेता तो हैं लेकिन आदिवासियों का नेता नहीं

अपनी भड़ास निकालते हुए दीपिका ने कहा कि कल इनके नेता इस सदन में इस बात का दावा कर रहे थें कि झामुमो में आदिवासी नेता है, लेकिन आदिवासियों के नेता नहीं, कोई जरा इनसे पूछे कि क्या बाबूलाल आदिवासियों के नेता है, क्या अमर बाउरी दलितो के नेता हैं. इनके पास तो कोई अल्पसंख्यक नेता भी नहीं है, मुख्तार अंसारी भाजपा के नेता है, लेकिन वह कहीं से भी मुस्लिम समाज का नेता नहीं है, यही हालत शहनवाज हुसैन की है. और वह बात वह भाजपा कह रही है, जिस भाजपा को निशिकांत दुबे हांक रहा है.

आप इसे भी पढ़ सकते हैं

विश्वास मत हासिल, मंत्री बनने की दौड़ तेज! अकेला यादव का बयान, यादवों को मिले सम्मान, बसंत की चाहत, तो इरफान की हसरतें भी सातवें आसमान पर

गिरफ्तारी के बाद आदिवासी-मूलवासी चेतना के महानायक बन सामने आए हेमंत! सुदेश महतो ने बताया बड़ा भाई तो जयराम ने कहा झारखंड का अपमान

ईडी के बाद अब झारखंड में एंटी करप्शन ब्यूरो का खेल! रघुवर सरकार के पांच मंत्रियों को जेल भेज हेमंत का हिसाब चुकता करने की तैयारी

हर घर में हेमंत, हर गली में दिशोम गुरु! शपथ ग्रहण के बाद फुल फॉर्म में चंपई! कहा जो 1932 की बात करेगा वही झारखंड पर राज करेगा

बढ़ते कारवें के बीच राहुल की डूबती किस्मत ! देखिये कैसे झारखंड में जारी सियासी तूफान में सुर्खियों से गायब हुआ भारत जोड़ो न्याय यात्रा

ईडी के शिकंजे में हेमंत सोरेन को जाते देख भावुक हुए बेरमो विधायक अनुप सिंह, आंखों में उमड़ा आंसुओं का समंदर

 

Published at:06 Feb 2024 06:08 PM (IST)
Tags:uproar inside the Legislative AssemblyMahagama MLA Deepika Pandeysystematic oppression of tribal-minority communityPhysical and mental violenceNishikant DubeyBJP MLA Randhir Singh has burst a box of allegations against Nishikant DubeyBJP MLA Randhir Singhnishikant dubeybjp mp nishikant dubeynishikant dubey latest newsnishikant dubey newsMahagama MLA Deepika Pandey Singh's strong attack on BJP MP NishikantDeepika called Nishikant a broker of AdaniDeepika's anger at BJP erupted inside the Legislative AssemblyBJP accused of harassing tribal womenDeepika Pandey Singhbreaking News of Deepika Pandey Singh latest News of Deepika Pandey Singh dipika attack on bjp mp nishikant dube
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.