Ranchi- ईडी कोर्ट ने अवैध जमीन घोटाले के मामले में पूर्व सीएम हेमंत को और पांच दिनों के लिए ईडी को रिमांड पर सौंपा है, हालांकि ईडी के द्वारा सात दिनों की रिमांड मांगी गयी थी, लेकिन कोर्ट ने सिर्फ पांच दिनों का रिमांड प्रदान करने का आदेश दिया. इसके पहले ईडी ने पांच दिनों का रिमांड दिया था, जिसकी अवधि समाप्त होने के बाद आज उन्हे ईडी कोर्ट में पेश कर और सात दिन की रिमांड मांगी गयी थी.
कोर्ट के बाहर समर्थकों की उमड़ी भीड़
यहां यह भी बता दें कि आज ईडी कोर्ट में हेमंत को पहुंचने की खबर मिलते ही बाहर उनके समर्थकों को हुजूम लगा हुआ था, जेल का फाटक टूटेगा, हेमंत सोरेन छुटेगा के नारे लग रहे थें. समर्थकों की इस भीड़ को देखते हुए प्रशासन को काफी मशक्कत भी करनी पड़ी. हालांकि जैसे ही उन्हे यह खबर लगी कि कोर्ट ने और पांच दिनों की रिमांड पर उन्हे ईडी को सौंप दिया है, उन्हे निराशा हाथ लगी, और बेहद मायूसी चेहरे के साथ वह लौटते नजर आयें, लेकिन उनके चेहरे पर अब भी हिम्मत बाकी थी, उन्हे अभी भी विश्वास है कि जल्द ही उनका चेहता नेता उनके बीच में खड़ा होकर संघर्ष का जज्बा भरेगा.
कल्पना का ट्वीट- आंसु नहीं बहाउंगी, गाथा नयी गाउंगी
यहां बता दें कि आज ही पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की शादी की सालगिरह भी है. इस अवसर पर एक बेहद भावुक पोस्ट शेयर करते हुए उनकी पत्नी कल्पना ने अपने दर्द को शेयर किया है, उन्होंने लिखा है कि” झारखंड के अस्तित्व और अस्मिता की रक्षा के लिए हेमन्त सोरेन ने झुकना स्वीकार नहीं किया। उन्होंने षड्यंत्र से लड़ना और उसे हराने के लिए अपने आप को समर्पित करना बेहतर समझा। हमारी शादी की 18वीं सालगिरह है, पर हेमन्त परिवार के बीच नहीं हैं। बच्चों के साथ नहीं हैं। विश्वास है वो इस षड्यंत्र को हरा विजेता बनकर हम सभी के साथ शीघ्र होंगे।
हेमंत के दावे के बाद सामने आए बाबूलाल, वीडियो जारी कर कहा यह रहा जमीन पर कब्जे का सबूत