Ranchi- पूर्व सीएम हेमंत की मुश्किलें और भी गहराती नजर आने लगी है, करीबन 8 समन को अनदेखी करने के आरोप में ईडी ने सीजीएम कोर्ट में उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया है, जिसकी सुनवाई 27 फरवरी को होगी. दरअसल, कथित जमीन घोटाले में जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बार-बार समन का अनदेखी करने को भी ईडी ने एक बड़ा मसला बना दिया है. समन का अनुपालन नहीं करने के आरोप में ईडी की ओर से पीएमएलए की धारा 63 एवं आईपीसी की धारा-174 के तहत सीजेएम कोर्ट में शिकायतवाद संख्या 3952/2024 दर्ज करवाया गया है. आज इस मामले में सीजेएम कोर्ट सुनवाई भी हुई. अब इस मामले में अगली सुनवाई 27 फरवरी को होगी. शिकायतवाद में ईडी की ओर से बताया गया है कि हेमंत को ईडी ने जमीन घोटाला मामले में 10 समन जारी किया था, जिसमें से मात्र दो समन पर ही ईडी के समक्ष हेमंत सोरेन उपस्थित हुए थे. यह ईडी के समन की अवहेलना है.
शुरुआती दिनों में पूछताछ से बचने की कोशिश कर रहे थें हेमंत
यहां बता दें कि पूर्व सीएम हेमंत अपने शुरुआती दिनों में ईडी के समक्ष पेश होने से बचते रहे थें, उनके द्वारा कभी समय का अभाव तो कभी समन की प्रासंगिकता पर ही सवाल खड़ा किया जा रहा था. जिसके बाद ईडी खुद ही सीएम आवास तक पहुंची और सीएम आवास में ही उनकी पूछताछ की गयी, जबकि इसी सीएम आवास में अपनी दूसरी पूछताछ के दौरान उनकी गिफ्तारी भी हो गयी, और अभी वह बिरसा मुंडा कारागार में बंद है. वर्तमान स्थिति यह है कि अब उनकी जांच का दायरा बढ़ता नजर आ रहा हैं, क्योंकि जिस प्रकार से हेमंत सोरेन और उनके कथित सहयोगी विनोद सिंह के चैट सामने आया है, दावा किया जाता है कि उसके बाद उनकी मुश्किलें बढ़ने वाली है, हालांकि इस मामले में पूर्व सीएम हेमंत की याचिका पर होईकोर्ट में भी सुनवाई होने वाली है, इस हालत में यह देखना दिलचस्प होगा कि हाईकोर्ट में ईडी की ओर से पेश साक्ष्य को कितनी गंभीरता से लिया जाता है.
आप इसे भी पढ़े
कांग्रेस की झोली में गोड्डा! दीपिका पांडेय सिंह की लॉटरी या फिर प्रदीप यादव या फुरकान पर दाव
नाराजगी, असंतोष, विद्रोह या कोलकता कैश कांड-2 की तैयारी! विधायक इरफान के दावे से उमड़ता सवाल