Ranchi-झारखंड के सियासी गलियारों में सरयू राय की पहचान साइलेंट किलर के रुप में होती है. शब्दों का नपा-तुला प्रयोग और निशाने पर तीर उनकी पहचान रही है.पूर्व सीएम रघुवर दास हो या वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता या फिर धनबाद के अखाड़े में भाजपा का चेहरा बन कर सामने आये ढुल्लू महतो, सरयू राय सबका सियासी स्वास्थ्य बिगाड़ते रहे हैं. शायद यही कारण है कि झारखंड की सियासत में कोई भी सीधे तौर पर सरयू राय से टकराना नहीं चाहता. हर किसी की कोशिश सरयू राय के राडार से दूर रहने की होती है. लेकिन सरयू राय है कि झारखंड के कोने-कोने में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाने की कवायद करते रहते हैं. अभी चंद दिन पहले तक सरयू राय धनबाद में सियासी हलचल के केन्द्र में थें. उनके निशाने पर भाजपा उम्मीदवार ढुल्लू महतो थें, और चाहत कांग्रेस के बनैर तले धनबाद में सियासी ताल ठोंकने की थी, लेकिन सरयू राय की यह कोशिश नाकाम साबित हुई, कांग्रेस ने किसी बाहरी चेहरे पर दांव लगाने के बजाय बेरमो विधायक अनुप सिंह की पत्नी अनुपमा सिंह पर दांव लगाने का फैसला किया, सियासी परिस्थितियों को भांपते हुए आखिरकर सरयू राय ने अनुपमा सिंह को विजय भवों का वरदान देने में ही अपनी सियासी सफलता मानी, लेकिन लगता है कि धनबाद में सियासी हलचल तेज करने के बाद अब सरयू राय चाईबासा की सियासत में नया रंग भरने की तैयारी में है.
चुनावी संग्राम के बीच ‘मधु कोड़ा लूट कांड’ को फ्री डाउनलोड करने की सुविधा
दरअसल इस आशंका की वजह सरयू राय की बहुचर्चित पुस्तक ‘मधु कोड़ा लूट कांड’ को फ्री डाउनलोड प्रदान करने की सुविधा है. अपने एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए सरयू राय लिखते हैं कि ‘2012 में प्रकाशित यह पुस्तक विक्रय के लिए अमेजन पर उपलब्ध है. यह मेरी वेबसाईट पर http://saryuroy.in पर भी निःशुल्क देखी जा सकती है और वहाँ से डाउनलोड की जा सकती है. पुस्तक का विस्तार 320 पृष्ठों में है’ देखने में भले ही यह छोटी सी सूचना हो, लेकिन इस चुनावी संग्राम के बीच एक बार फिर से इस पुस्तक की चर्चा करना, फ्री डाउनलोड की सुविधा प्रदान कराना, का मकसद समझा जा सकता है.
दरअसल सियासी जानकारों का दावा है कि सरयू की चाहत भाजपा के टिकट पर धनबाद से चुनाव लड़ने की थी, वह काफी अर्से से इसकी तैयारी में थें, उन्हे इस बात का विश्वास था कि पीएन सिंह की पत्ता कटने के बाद भाजपा उनको ही अपना चेहरा बनायेगी, लेकिन रधुवर दास ने एन वक्त पर सरयू राय की इंट्री पर ताला लगा दिया, जिसके बाद आहत सरयू राय एक एक कर भाजपा की सियासी बिसात को बिगाड़ने की कवायद में हैं, अब ‘मधु कोड़ा लूट कांड’ को फ्री डाउनलोड करने की सुविधा भी उसी रणनीति का हिस्सा है, ताकि एन चुनाव के पहले मधु कोड़ा का सच एक बार फिर से सामने आये, और चाईबासा में कमल की सवारी पर ताल ठोक रही गीता कोड़ा की राह मुश्किल हो जाय.
आप इसे भी पढ़ सकते हैं
ED RAID-मंत्री आलमगीर आलम को समन भेजने की तैयारी! पीएस संजीव लाल की पत्नी रीता लाल से पूछताछ जारी
'कमल' थामते ही मधु कोड़ा का संकट खत्म! क्या विधान सभा चुनाव लड़ने की मंशा होगी पूरी
4+