LS 2024-लालू के निशाने पर नीतीश का वोट बैंक! 4 में से 2 उम्मीदवार कुशवाहा जाति से, पिछड़ों की गोलबंदी करने की कवायद

जिस नावादा सीट से श्रवण कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया गया है, उस सीट से राजबल्लभ यादव के अपना दांवा ठोकते रहे हैं, लेकिन लालू ने यादव ने उनके किसी परिवार के नाम को तरजीह नहीं देते हुए, श्रवण कुशवाहा को उम्मीदवार बना कर साफ संकेत दे दिया कि राजद अब माय के समीकरण के बाहर निकल चुकी है, और वह तमाम पिछडी जातियों को प्रतिनिधित्व देने की राह पर आगे बढ़ रही है. इसके पहले विधान परिषद चुनाव में भी राजद का यही समीकरण देखने को मिला था. अब देखना होगा कि कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की घोषणा के वक्त राहुल के नारे के साथ आगे बढ़ती है या वह पुराने समीकरण की राह ही अपनाती है.   

LS 2024-लालू के निशाने पर नीतीश का वोट बैंक! 4 में से 2 उम्मीदवार कुशवाहा जाति से, पिछड़ों की गोलबंदी करने की कवायद