Ranchi- अपने दिल्ली टूर के बाद अचानक से मीडिया की नजरों से दूर हो चुके सीएम हेमंत लगभग 36 घंटों के बाद अचानक से उसी सीएम हाउस से ही निकल कर सामने आयें, जिस सीएम हाउस के अंदर सत्ताधारी दल के विधायकों और नेताओं की बैठक जारी थी, और इसके साथ ही सीएम हेमंत को लेकर अंदरग्राउंड होने की तमाम खबरों और सियासी चर्चाओं पर पूर्ण विराम लग गया. खास कर भाजपा जिस आक्रमक अंदाज में उनकी गैर मौजूदगी को मुद्दा बनाने की कोशिश करती नजर आ रही थी, उसका भी पटाक्षेप हो गया.
आगे आगे हेमंत का काफिला और पीछे पीछे मीडिया का हुजूम
सीएम हाउस से बाहर निकलते ही हेमंत सोरेन सीधे मोरहाबादी बाटिका के लिए चलते बने, सीएम हेमंत काफिला आगे-आगे और पीछे-पीछे मीडिया का हुजूम, एक ही सवाल, कहां थें, 36 घंटों से आपको लेकर तरह तरह की खबर चल रही थी, आपकी फिक्र में मरी जा रही भाजपा थाने में रपट लिखवा रही थी, बाबूलाल आपके बारे में सूचना देने वालों 11 हजार का इनाम घोषित कर रहे थें, झामुमो से ज्यादा आपकी चिंता तो भाजपा को हो रही थी. दिन रात उसके प्रवक्ता आपकी याद में मीडिया में विलाप कर रहे थें, लेकिन सीएम ने अपनी खामोशी नहीं तोड़ी, महागठबंधन के अपने सभी नेताओं और कांग्रेस प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के साथ सीधे बापू वाटिका पहुंचे और रघुपति राधव राजा राम की धून के साथ राष्ट्रपिता बापू को याद किया. और इसके साथ ही बापू की सपनों के भारत बनाने का संकल्प लेते हुए, एक बार फिर से सीएम हाउस की ओर निकल पड़े.
शातीर मुस्कान के साथ एक ही जवाब 'झारखंड के दिल में'
फिर एक मीडिया का झूंड उनके पीछे, सवाल वही पुराने, बहुत कोशिश के बाद बेहद शातिर मुस्कान के साथ सिर्फ एक जवाब, कहीं नहीं, झारखंड के दिल में, भला इसको छोड़कर कहां जा सकते हैं. साफ है कि सीएम के दिमाग के कुछ चल रहा है, और एक सियासतदान के दिमाग में सियासत के सिवा क्या चल सकता है? हालांकि कल ही उन्हे ईडी के सामने एक बार फिर से पेश होना है. उन दावों की हवा निकालनी है, जिसमें ईडी के द्वारा उनकी गिरफ्तारी के दावे किये जा रहे हैं, लेकिन आज की उनकी शातिर मुस्कान इस बात का इशारा कर रही है, कि उन्होंने सारे काट खोज निकाले हैं. अब वह बेखौफ अंदाज में ईडी के सामने पेश होने का मन बना चुके हैं. कहा जा सकता है कि राजनीति की तमाम दुरभिसंधियों के बावजूद सीएम हेमंत के चेहरे पर एक थकान तो जरुर दिखती है, लेकिन दूर दूर तक निराशा की कोई झलक दिखलायी नहीं पड़ती. बावजूद कल का दिन अग्नि परीक्षा का है, और किसी भी अग्नि परीक्षा के पहले हर अंजाम के लिए तैयार रहना पड़ता है, सीएम हेमंत भी शायद उसी तैयारी में हैं, लेकिन इतना साफ है कि झारखंड के इस हाईवोल्टेज ड्रामे में अभी कई पड़ाव आयेंगे, अभी कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं, और कई फैसले तो बेहद चौंकाने वाले साबित हो सकते हैं.
Big Breaking-हाईवोल्टेज ड्रामा खत्म! सामने आये हेमंत, कुछ ही देर में जनता के बीच भी होंगे प्रकट
4+