हाईवोल्टेज ड्रामे के बीच सत्ता पक्ष की बैठक में कल्पना सोरेन! किसी सियासी बदलाव के संकेत या हेमंत को हौसला देने की कोशिश

यहां ध्यान रहे कि कल ही सीएम हेमंत को ईडी के सामने पेश होना है, और उसको लेकर कई तरफ के दावे हैं, पहला दावा तो यह  है कि एक राज्य के निर्वाचित मुखिया को अपने गिरफ्त में लेना ईडी के लिए इतना आसान नहीं है, क्योंकि इसकी अपनी विधिक प्रक्रिया है, लेकिन बावजूद इसके महागठबंधन की ओर से वैकल्पिक चेहरे को तैयार रखा जा सकता है, हालांकि देखना होगा कि चंद घंटों के बाद ही इस बैठक को लेकर क्या खबर सामने आती है

हाईवोल्टेज ड्रामे के बीच सत्ता पक्ष की बैठक में कल्पना सोरेन! किसी सियासी बदलाव के संकेत या हेमंत को हौसला देने की कोशिश