पूर्व सीएम हेमंत की बढ़ी मुश्किलें! आर्टिकेट विनोद सिंह  के साथ का “व्हाट्सएप चैट” ईडी के हाथ लगने के दावे  

हालांकि जिस व्हाट्सएप चैट को लेकर यह तमाम दावे किये जा रहे हैं, उस चैट में कितनी सच्चाई है, अभी इस पर ही एक बड़ा सवालिया निशान है, क्योंकि हर पूछताछ के समय इस तरह के दावे आम हैं, और इसमें कई बार आधा सत्य और आधा फसाना होता है. इस हालत में इस चैट की सत्यता को हुबहू स्वीकार नहीं किया जा सकता, जब तक कि इसकी पुष्टि नहीं हो जाय, या फिर झामुमो की ओर से उसका पक्ष आ जाय. क्योंकि यदि यह असत्य है तो निश्चित रुप से झामुमो की ओर से इसका खंडन सामने आयेगा, खैर इस चैट के दावे के बाद हेमंत के चाहते वालों की बेचैनी बढ़ती जरुर नजर आ रही है. यहां हम बता दें कि आज कोर्ट ने पूर्व हेमंत को पांच और दिनो की रिमांड पर ईडी को सौंप दिया है, इस प्रकार आगे के पांच दिन और भी उनके साथ पूछताछ का यह सिलसिला जारी रहेगा.

पूर्व सीएम हेमंत की बढ़ी मुश्किलें! आर्टिकेट विनोद सिंह  के साथ का “व्हाट्सएप चैट” ईडी के हाथ लगने के दावे