2024 का महासंग्राम: गोड्डा में दीपिका पांडेय बजा सकती है इंडिया गठबंधन का डंका

निशिकांत के विपरीत गोड्डा में दीपिका की पहचान एक सौम्य और मृदूभाषी राजनेता का माना जाता है. यूथ कांग्रेस से उनकी  राजनीतिक जीवन की शुरुआत हुई है. और सबसे बड़ी बात दीपिका गोड्डा की मूलवासी है, जबकि निशिकांत एक बाहरी चेहरा, हालांकि इंडिया गठबंधन अंतिम समय में किस चेहरे को चुनावी अखाड़े में उतारता है, यह देखना की बात होगी. लेकिन इतना साफ है कि दीपिका एक सशक्त उम्मीदवार हो सकती है.

2024 का महासंग्राम: गोड्डा में दीपिका पांडेय बजा सकती है इंडिया गठबंधन का डंका