23 जनवरी को "विलास क्रूज" पहुंचेगा साहेबगंज के समदा घाट, तैयारी शुरू

रांची(RANCHI): दुनिया की सबसे लंबी जलयात्रा पर निकली गंगा विलास क्रूज यूपी-बिहार को पार करते हुए आगामी 23 जनवरी को गंगा के रास्ते साहिबगंज पहुंचेगी. मल्टी मॉडल टर्मिनल से पहले समदा घाट पर रात को क्रूज का स्टॉपेज होगा. यह क्रूज वाराणसी से करीब 3,200 किमी की यात्रा के दौरान बांग्लादेश होते हुए 52 दिनों में डिब्रूगढ़ पहुंचेगा. इस दौरान भारत और बांग्लादेश में 27 नदी घाटों और पटना, साहिबगंज, कोलकाता, ढाका, सहित 48 पर्यटन स्थलों से गुजरेगा.
समदा घाट पर तैयारी शुरु
इस क्रूज में 3 डेक और 18 सुइट्स हैं. इसमें 36 पर्यटकों को ले जाने की क्षमता है. पहली यात्रा में स्विट्जरलैंड के 32 पर्यटक शामिल है. वह यात्रा की पूरी अवधि के दौरान इसी में रहेंगे. 39 क्रू मेंबर भी इस क्रूज में सवार है. आईडब्ल्यूएआइ के असिस्टेंट डायरेक्टर संजीव कुमार के मुताबिक गंगा विलास 23 जनवरी की शाम को साहेबगंज के समदा घाट पर पहुंचेगी. इसके लिए समदा घाट पर आवश्यक तैयारी की जा रही है. क्रूज रात को समदा घाट पर रुकने के बाद दुसरे दिन सुबह अगले पड़ाव के लिए प्रस्थान कर जाएगी. 24 जनवरी को क्रूज फरक्का का लोहा गेट पार करने के बाद पश्चिम बंगाल के जंगीपुर में पहुंच कर वहां रात को रुकेगी. इससे पहले झारखंड के साहिबगंज में प्रवेश से पहले बिहार के भागलपुर जिले के बत्तेश्वरधाम में क्रूज 22 जनवरी को रुकेगी. हालंकि कोहरे के चलते तय शेड्यूल में आंशिक परिवर्तन भी हो सकता है.
3200 किलोमीटर की दूरी को करेगा तय
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 13 जनवरी को वर्चुअल तरीके से वाराणसी में गंगा विलास क्रूज और 5 स्टार टेंट सिटी का उद्घाटन किया था. प्रधानमंत्री के द्वारा हरी झंडी हिलाते ही गंगा विलास क्रूज यात्रा की शुरुआत हो गयी, इस दौरान यह क्रूज 3200 किलोमीटर की लंबी दूरी तय कर वाराणसी से असम के डिब्रूगढ़ तक जायेगी.
जाने क्रूज की खासियत और किराया
यहां यह भी बता दें कि इस क्रूज की लम्बाई करीबन 62 मीटर और चौड़ाई 12 मीटर की है. इसमें तीन डेक है और 36 पर्यटकों की क्षमता वाले 18 सुइट्स. इसमें 60 हजार लीटर का वाटर टैंक भी है. जबकि क्रूज की रफ्तार 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटा है. डाउन स्ट्रीम में इसकी रफ्तार 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा है. बड़ी बात यह है कि इस क्रूज पर ना सिर्फ देश के पर्यटक सवार है, बल्कि देश विदेश के पर्यटक भी इसका आनन्द ले रहे हैं. वाराणसी से डिब्रूगढ़ की 3200 किलोमीटर की दूरी यह करीबन 51 दिन में पूरी करेगी. जबकि इसका किराया 19 लाख रुपये और सुइट का किराया 38 लाख होगा.
4+