आईआईटी-आईएसएम कैंपस में पतंगबाजी का हुआ आयोजन। 40 टीमों ने लिया प्रतियोगिता में हिस्सा
.jpg)
धनबाद(DHANBAD): धनबाद के आईआईटी-आईएसएम में शनिवार को पढ़ाई कर रहे बच्चों का बचपन लौट आया था. जिमखाना क्लब की ओर से आयोजित पतंगबाजी में कई प्रदेशों से आए छात्रों ने हिस्सेदारी निभाई, उनका उत्साह चरम पर था. लैपटॉप के बजाए आज छात्र लटाई लपेट रहे थे. उनकी गुड्डिया जैसे-जैसे आसमान की तरफ बढ़ रही थी, उनके चेहरे की मुस्कान खिलती जा रही थी.
एक भारत, श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत हुआ था आयोजन
यह आयोजन एक भारत, श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत किया गया था. कार्यक्रम के पीछे का उद्देश्य यह है कि अलग-अलग प्रदेशों से आए छात्र सबके रहन-सहन, पर्व-त्योहार से वाकिफ हो और उसमें शामिल रहे. आईआईटी आईएसएम परिसर में पहली बार पतंग उड़ाओ प्रतियोगिता आयोजित हुई थी. कुल 40 टीमों ने इसमें हिस्सा लिया था. तीनों में अलग-अलग प्रदेश के छात्र शामिल थे. लड़कियां भी पूरे उत्साह के साथ पतंगबाजी में अपनी सहभागिता निभा रही थी. इस आयोजन को लेकर छात्रों सहित प्रबंधन के लोगों में भी काफी उत्साह था.
रिपोर्ट : शाम्भवी सिंह के साथ संतोष
4+