दुमका(DUMKA): झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा दो दिनों से संथाल परगना प्रमंडल के दौरे पर हैं. कल उन्होंने देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम और दुमका के बासुकीनाथ धाम में पूजा अर्चना की थी. कल शाम पश्चिम बंगाल के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल तारापीठ चले गए. आज उन्होंने सुबह तारापीठ में मां तारा की पूजा की और उसके बाद दुमका लौटने के क्रम में वे मंदिरों के गांव मलूटी पहुंचे. मलूटी गांव दुमका के शिकारीपाड़ा प्रखंड के अंतर्गत आता है. डीजीपी नीरज सिन्हा ने सपरिवार मलूटी में मां मौलिक्षा की पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की. साथ ही साथ यहां जो 70 मंदिर हैं उनके ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व से अवगत हुए. उनके साथ संथाल परगना प्रक्षेत्र के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल और दुमका एसपी अम्बर लकड़ा भी मौजूद थे. हम आपको बता दें की मलूटी को मंदिरों का गांव कहा जाता है. किसी समय इस गांव में 108 मंदिर हुआ करता था. लेकिन वर्तमान में 70 मंदिर शेष रह गए हैं, जिसके संरक्षण का कार्य किया जा रहा है. टेराकोटा से निर्मित मंदिर की भव्यता देखते बनती है.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
4+