सोमवार की सुबह उनके पड़ोसी ने सूचना दी कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है. डॉक्टर दास ने मामले की जानकारी अपने रिश्तेदारों को दी. सरायढेला थाना प्रभारी को भी सूचना दी, तब जाकर मामले का पता चला. चोरो ने सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ डाला है. घटना की सूचना के बाद डॉक्टर दास धनबाद के लिए रवाना हो गए है.
Read moreभाड़ेदार का कहना है कि इस घर में पहले चोरी हुई थी. इसलिए ऊपर जब कुछ आवाज आने लगा तो वह गेट के पास आकर ऊपर वाले किराएदार को आवाज देने लगे. लेकिन उधर से कोई जवाब नहीं मिल रहा था.
Read moreसमाजिक कार्यकर्ता सिकन्दर अली का कहना हैं, कि ऐसे गरीब असहाय लोगों को कंपनी के साथ-साथ सरकार को भी आर्थिक मदद करनी चाहिए. ताकि बच्चों का लालन-पालन और पढाई लिखाई ठीक ढंग से हो सके.
Read moreकोल्हान प्रमंडल के अनुबंध पारा मेडिकल कर्मियों ने जमशेदपुर में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के आवास का घेराव भी किया था. हालकि बीच में हीं उन लोगों को रोक दिया गया .अनुबंध कर्मी वहीं सड़क पर बैठ गए जहां पहुंचकर मंत्री ने 7 फरवरी को उनके साथ बैठक करने का आश्वासन दिया. अनुबंध पारा मेडिकल कर्मियों ने अपनी हड़ताल जारी रखने की घोषणा की है.
Read moreसचिव अभ्यर्थियों के द्वारा लगातार धरना प्रदर्शन और आक्रोश रैली और विभाग के चक्कर लगाने पड़े थे. आखिरकार सुप्रीम कोर्ट से जीत मिलने के बाद इन अभ्यर्थियों को जेएसएससी के द्वारा मेरिट लिस्ट जारी कर दिया गया अभ्यर्थियों में खुशी की लहर है.
Read moreयोजना के कार्यान्वयन में त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी एवं योजना बनाओ अभियान के तहत चयनित योजनाएं तथा अन्य स्थानीय विधायक की अनुशंसा को प्राथमिकता दी जाएगी.
Read more24 जनवरी के बाद से हल्के दर्जे के बादल छाए रहेंगे. पिछले 24 घंटों के दौरान रामगढ़ सबसे ठंडा दिन तापमान 6.3 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि राजधानी रांची में अधिकतम 4 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग की वैज्ञानिक डा. प्रीति गुणवानी के मुताबिक 24 जनवरी से राज्य के कई हिस्सों पर हल्के दर्जे के बादल छाने का भी पूर्वानुमान जारी किया गया है, जिसके कारण पारे में उतार-चढ़ाव भी होने की संभावना जताई गई है.
Read moreभाजपा झारखंड प्रदेश कार्यसमिति बैठक की जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यसमिति की बातों और संकल्पों को जमीन पर उतारने केलिए आगामी 23जनवरी और 24जनवरी को दो दिवसीय बैठक देवघर में आयोजित है.
Read moreबैठक के दौरान प्रमाण पत्र निर्गत करने की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि अब तक जिले में 1लाख 57 हजार 650 सर्टिफिकेट निर्गत किए जा चुके हैं. इनमें 31 हजार आवेदनों को रिजेक्ट किया गया है. उपायुक्त ने सभी लंबित प्रमाण पत्रों में आवश्यक कार्रवाई करते हुए जल्द से जल्द निष्पादन का निर्देश दिया. उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों से पिछले 1 साल में प्रमाण पत्र के लिए आए आवेदनों, अस्वीकृत आवेदनों और निष्पादित आवेदनों की रिपोर्ट देने को कहा.
Read moreविभाग द्वारा आम जनों से "ऊर्जा मेला" में अधिक-से-अधिक संख्या में भाग लेकर लाभ उठाने की अपील की गयी है.
Read moreनिदेशालय ने अपने कार्यादेश में कहा है कि उक्त प्रशिक्षकों को 31,611 रुपये प्रतिमाह एकमुश्त भुगतान किया जायेगा.उन्हें नियत राशि के अतिरिक्त अन्य कोई भत्ता देय नहीं होगा और समय-समय पर लिये गये निर्णयों से संविदा राशि प्रभावित होगी. वहीं सरकारी कार्य से यात्रा की स्थिति में मात्र झारखंड यात्रा भत्ता नियमावली के अधीन अनुमान्य स्तर की सुविधा देय होगी.
Read moreपारा शिक्षकों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए आवेदन भरने की तिथि बढ़ा दी गई है. बता दे 232 पारा शिक्षकों ने अपने प्रमाण पत्रों का सत्यापन नहीं करा कर स्कूल आना ही बंद कर दिया. जबकि 170 पारा शिक्षकों ने बार-बार मांगे जाने के बाद भी जांच के लिए अपना प्रमाण पत्र शिक्षा अधिकारियों को उपलब्ध नहीं करा पाए
Read moreझारखंड में सरकारी कॉलेजों से नर्सिंग की पढ़ाई करने वाले छात्राओं को 1 वर्ष तक राज्य के सरकारी अस्पतालों में नौकरी करना अनिवार्य होगा.इसके लिए नर्सों को बॉन्ड भी भरना होगा. एडमिशन के वक्त ही छात्राओं को शपथ पत्र देना होगा कि वह कोर्स खत्म होने के बाद दस हज़ार रूपए प्रति महीने जीएनएम को 12 हज़ार के मानदेय पर 1 वर्ष सरकारी अस्पतालों में सेवा देंगे .
Read moreमनरेगा घोटाले में मनी लांड्रिंग के तहत जांच के दौरान ईडी ने 6 मई 2022 को पूजा सिंघल और उनसे जुड़े 2 दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की थी तब उनके सीए सुमन कुमार के यहां से 19.76 करोड़ रुपए नगद मिला था.
Read moreझारखंड हाईकोर्ट के वकील राजीव कुमार को 50 लाख रुपए देखकर पीआईएल मैनेज करने का काम किया. इस मामले में अमित अग्रवाल को सुप्रीम कोर्ट से कुछ सप्ताह पूर्व जमानत मिली है. अवैध खनन और शेल कंपनी से जुड़ी याचिका मैनेज करने के मामले में यह अग्रतर कार्रवाई है.
Read moreमुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने बैठक में उपस्थित सभी वरीय अधिकारी एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े विभिन्न जिलों के उपायुक्तों को जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि बैठक में अभी आप सभी ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत जी के बातों को सुना है।
Read moreबयान जदयू की यही रणनीति का हिस्सा हो सकता है. अल्पसंख्यकों की बात कर जदयू यह साबित करने का प्रयास कर रही है कि वह अल्पसंख्यकों के हर सुख दुख में साथ खड़ी है. इसके साथ ही बहुत संभव है कि मौलाना गुलाम रसूल बलियावी जदयू में किसी महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दिये जाने का इंतजार कर रहे हों, विवादित बयान देकर वह अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहे हो.
Read moreसुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने वरिष्ठ वकील सौरभ किरपाल को दिल्ली उच्च न्यायालय में न्यायाधीश के रुप में नियुक्त करने के लिए एक बार फिर से अपनी अनुशंसा की है. यहां बता दें कि एक सौरभ किरपाल समलैंगिक हैं और वर्ष 2017 में भी सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के द्वारा इनके नाम की अनुशंसा की गयी थी. लेकिन तब इंटेलिजेंस ब्यूरो ने अपनी रिपोर्ट में सौरभ किरपाल के खिलाफ टिप्पणी की थी.
Read moreभारत यात्रा के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए राहुल गांधी ने कहा है कि भारत जोड़े यात्रा की शुरुआत इसलिए करनी पड़ी क्योंकि केन्द्र की भाजपा सरकार देश में नफरत का माहौल कायम रही है, देश में विभाजनकारी नीतियों को बढ़ावा दिया जा रहा है, भाजपा और आरएसएस के द्वारा भारतीय न्यायपालिका और प्रेस पर सत्ता के साथ खड़ा होने का दबाव बनाया जा रहा है. और तो और देश की संसद में किसानों-मजदूरों, दलित पिछड़ों और दूसरे वंचित तबकों की समस्याओं को उठाने की इजाजत नहीं दी जा रही है. आज देश का हर संस्थान आरएसएस और भाजपा के दबाव में काम कर रही है.
Read moreकांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने के बाद से ही इलाके में तनाव का माहौल था. यह तनाव पानी के मुद्दे पर आज विस्फोटक हो गया और गोलिया चलने लगी और बम फूटने लगे. बता दें कि सिंह मेन्शन और रघुकुल में तनातनी चल रही है. 8 जनवरी को तिसरा में सोनू सिंह को गोली मारने के बाद से विवाद की अग्नि थोड़ी अधिक प्रज्जवलित हो गई है. इधर, 2 दिन पहले कांग्रेस के कुछ लोग भाजपा में शामिल हो गए थे
Read moreइस घटना के बाद विफरते हुए स्वाती ने कहा कि अब दिल्ली की महिला आयोग की अध्यक्ष ही सुरक्षित नहीं रही, तब दूसरे महिलाओं की सुरक्षा के बारे में क्या कहा जा सकता है.एक दिसंबर 2022 की रात अंजलि को लगभग 12 किलोमीटर घसीटा गया था.यहां बता दें कि 1 दिसंबर 2022 की रात दिल्ली में अंजलि को लगभग 12 किलोमीटर तक कार से घसीटा गया था, उस हादसे में उनकी मौत भी हो गयी थी.
Read moreइटली, हांगकांग, कनाडा, तुर्की, ऑस्ट्रिया, वियतनाम, रोमानिया, बुल्गारिया, सायप्रस, संयुक्त अरब अमीरात, ईरान, श्रीलंका, बांग्लादेश एवं अन्य देश शामिल हैं. जिसमे 6 से 10 वर्ष वाले ग्रुप में 6 वर्षीय विवान ने इस प्रतियोगिता में अपने देश और राज्य का गौरव बढ़ाते हुए ये पुरस्कार प्राप्त किया है. विवान झारखंड राज्य से एकमात्र विजेता हैं.विवान को 100 में से 93 अंक प्राप्त हुए हैं.
Read moreइस मामले में उन्होंने पुलिस को सूचना दी. उनके पति निजी कंपनी में काम करते हैं. पुलिस ने महिला के भाई को सूचना दे दी है. पुलिस ने कमरे की तलाशी के दौरान एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है. जिसमें महिला के अनुसार उसने लिखा है कोलकाता के कुछ महिला और पुरुष मित्र उसे बदनाम करने की धमकी दे रहे थे. जिस कारण वह परेशान थी. इसी धमकी के कारण उसने यह कदम उठाया.
Read moreऑफलाइन टिकटों की बिक्री 24 जनवरी से 26 जनवरी तक JSCA इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम रांची के पश्चिमी गेट के पास बॉक्स ऑफिस में होगी. टिकट खिड़की सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक खुलेगी फिर दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक टिकट की बिक्री होगी. हर व्यक्ति को अधिकतम दो टिकट ही मिल सकता है. टिकट लेने के लिए आधार कार्ड दिखाना अनिवार्य होगा सबसे सस्ता टिकट एक हज़ार रुपए का है और सबसे महंगा टिकट दस हज़ार रुपए का
Read more27 जनवरी से होने वाले T_ 20 मैच का पहला मुकाबला JSCA स्टेडियम में होने वाला है. JSCA स्टेडियम में प्रशासनिक तैयारी भी शुरु हो चुकी है. अधिकारियों के द्वारा नियमित निरीक्षण भी किया जा रहा है.
Read moreएक अनार सौ बीमार प्रधानमंत्री का सपना कई लोगों को जगा हुआ है.तो सपना की टकराहट में कैसे एक दूसरे को स्वीकार कर पाएंगे.जबकी सहकारिता मंत्री के बयान पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा सहकारिता मंत्री कितने राष्ट्र भक्त है ये सभी को पता है.
Read moreराष्ट्रीय बालिका दिवस पर उस दौरान प्रखंड, ग्राम पंचायत और मुख्यालय स्तर पर कई गतिविधि और बालिकाओं के घटते लिंगानुपात को रोकने, बालिकाओं के कौशल विकास और उनके स्वास्थ्य, शिक्षा आदि के बारे में आम जनमानस को जागरूक किया जाएगा.
Read moreयह बैठक शाम 4:00 बजे शुरू होगी. जिसमें एनआईसी के माध्यम से सभी अधिकारी भाग लेंगे .बैठक से संबंधित सभी रिपोर्ट बुधवार को दोपहर 2:00 बजे तक मुख्यमंत्री सचिवालय को प्रेषित करने के लिए कहा गया है
Read moreमाता पिता पर क्या बीत रही होगी ये तो सभी लोग जान सकते हैं. इसलिए सरकार से निवेदन करते हुए कहा कि धानेश्वर महतो का शव ओमान से उचित मुआवजे के साथ जल्द भारत वापस लाया जाय. ताकि उनका अंतिम संस्कार किया जा सके.
Read moreमंगलवार को राज्य भर में आंशिक बादल छाए हुए रहे. वहीं अगले 3 दिन तक बादल का असर देखने को मिलेगा. दिन में धूप भी बाधित रहने से ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देवघर जिला सबसे अधिक ठंड रहा न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि मेदनीनगर में न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री रहा यह तापमान सामान्य से 2 डिग्री नीचे है
Read moreदूसरे चरण में भी स्कूलों को नोटिस भेजी गई है. कल्याण विभाग से प्राप्त आंकड़ा और स्कूलों के आंकड़ा को मिलान करने के बाद मुकदमे की कार्रवाई की जाएगी. वैसे, धनबाद में यह जांच तेज हुई है और कम से कम शिक्षा विभाग में छात्रवृत्ति घोटाले की चर्चा खूब हो रही है. शिक्षक नेताओं सहित कार्यालय में इसकी चर्चा हो रही है और सभी एसीबी की जांच पर नजर गड़ाए हुए है.
Read moreमुख्यमंत्री द्वारा हरी झंडी दिखाए गए वाहन से ढीबरा डम्प से संबंधित सहकारी समितियों के सदस्यों द्वारा ढीबरा चुनकर कर जिला खनन कार्यालय, कोडरमा और जिला प्रशासन, कोडरमा द्वारा चिन्हित वाहन में ही लोड किया जाएगा. आज उन वाहन को अपने गंतव्य स्थान JSMDC द्वारा धारित खनिज भंडारण अनुज्ञप्ति स्थल मौजा- थाम, अंचल- चन्दवारा भेजने के लिए कोडरमा जिला के पहाड़पुर मोड़ से माननीय मुख्यमंत्री, झारखण्ड सरकार द्वारा रवाना किया गया.
Read moreपरिजनों के द्वारा प्रवासी मजदूर के हित में कार्य करनेवाले सिकन्दर अली के माध्यम से रिहाई की मांग जन प्रतिनिधियों से की जा रही थी. जिसके बाद सभी मिडिया ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया. जिससे उसकी जेल से रिहाई संभव हो पायी. इस रिहाई के लिए प्रकाश साव एवं उनके परिवार वालो ने केंद्र एवं राज्य सरकार,मिडिया बंधुओं एवं प्रवासी मजदूरो के हित में कार्य करनेवाले सिकन्दर अली का आभार प्रकट किया है.
Read moreThe News Post की टीम ने CIP के डायरेक्टर डाक्टर वासुदेव दास से जानकारी ली तो उन्होने कहा की आवेदन कमिटी को सौंपी गई थी. जिसमे कमिटी ने इस आवेदन को अस्वीकारते हुए कहा है की चयन प्रक्रिया में कोई गड़बड़ी नहीं है. सही तरीके से अभ्यर्थियों का चयन किया गया है.
Read moreबोर्ड मेंबर के तरफ से लिखित परीक्षा की तैयारी का आश्वासन भी दिया गया, लेकिन रिजल्ट लिस्ट में अभ्यर्थियों का नाम नहीं आकर ऐसे लोगों का नाम आया जो या तो शारीरिक और कौशल परीक्षा में सम्मिलित ही नहीं हुए थे. जो डॉक्टर संस्थान के मैट्रन, क्लर्क और कर्मचारी के करीबी हैं
Read moreरांची महानगर मंत्री रोहित शेखर ने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए वर्तमान में मौजूद मूलभूत समस्याओं को लेकर जिला सम्मेलन जिसे छात्र हुंकार के नाम से किया जा रहा है. यह विद्यार्थियों के विकास के लिए एक नई दिशा देने का कार्य करेगी.
Read moreमुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने केरल के मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन से तिरुवनंतपुरम में शिष्टाचार मुलाकात की. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. दोनों राज्य के मुख्यमंत्री ने हर क्षेत्र में एक दूसरे का सहयोग करने की बात कही
Read moreइस मामले में एसपी ने बताया कि कही भी पैसा निकासी करने जाते है.तो अपने डेटा को पूरी तरह से सेफ रखे.किसी को भी अपना डाटा और आधार नंबर नहीं दे.उन्होंने कहा कि जहां आप पैसा निकासी कर रहे है पहले उसे अच्छी तरह से जांच ले कि वह सेंटर पूरी तरह से सही है.या फिर किसी निजी सेंटर पर पैसा की लेन देन ना करें.
Read moreसभी स्वास्थ्यकर्मी की एक ही मांग थी. जिसे लेकर सभी रांची पहुंचे हैं. सभी को सरकार से फिलहाल उम्मीदें भी लगी हुई है ,जो सरकार इनकी नियमितीकरण कर दे और इनकी मानदेय में वृद्धि करे. राज्य भर के तमाम कोने-कोने से आए हुए प्रदर्शनकारी पूर्व में ही मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा था.पूर्व में ही तैयारी कर ली गई थी
Read moreपुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के प्रमाण नहीं मिले हैं पुलिस का तर्क यह भी है कि छात्रा के कपड़े अस्त-व्यस्त नहीं थे जिस कमरे में छात्रा का शव मिला है उसके बगल में और भी कई किराएदार रहते हैं लेकिन किसी को इस घटना की भनक तक नहीं लगी.
Read moreझारखंड में इन दिनों पुलिस नक्सलियों के खात्मे को लेकर अभियान चला रही है. इस अभियान में पुलिस को हर दिन कामयाबी मिल रही है.नक्सलियों को हर दिन चोट पहुंचाने में सफल हो रही है. चाहे नक्सलियों की गिरफ़्तारी हो या आत्म समर्पण सभी में पुलिस कामयाब हो रही है.
Read moreझारखंड का सरकारी सिस्टम संविदा कर्मियों के हवाले हैं हालात ऐसे हैं कि झारखंड विधानसभा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से लेकर प्रखंड कार्यालय राज्य सचिवालय तक हजारों की संख्या में संविदा कर्मी कार्यरत हैं राष्ट्र बीआरपी _सीआरपी डीआरडीए मनरेगा शिक्षा परियोजना कृषक मित्र ऊर्जा विभाग,यक्ष्मा विभाग, उद्यान मित्र, श्रमिक मित्र, जलसहिया, होमगार्ड्स, रसोईया, घंटी आधारित शिक्षक, समावेशी शिक्षा कर्मी, 14वें वित्त कर्मी, आयुर्वेद ,यूनानी, कंप्यूटर ऑपरेटर सहायक पुलिस, तेजस्विनी, पंचायती राज की बड़ी संख्या में संविदा पर कार्यरत हैं.
Read moreराज्य के उत्पाद आयुक्त करण सत्यार्थी ने सभी ब्रांडों की कंपनियों को आवश्यक निर्देश देते हुए शराब की कीमतें कम करने को कहा है. इससे क्वार्टर (180 एमएल), हाफ (350 एमएल) और फूल 750 एमएल के बॉटलों में बक्री किये जा रहे ब्रांडों की कीमतें घटायी गयी हैं. सरकार का मानना है कि झारखंड में शराब महंगी होने के कारण पड़ोसी राज्यों से अवैध शराब लाकर बेचने की शिकायत मिल रही थीं. इससे राजस्व वसूली पर भी असर पड़ा था. अब सरकार ने दूसरे राज्यों के हिसाब से कीमतों को फिर से कम कर राजस्व वृद्धि की उम्मीद जताई है.
Read moreदुनिया की सबसे लंबी जलयात्रा पर निकली गंगा विलास क्रूज यूपी _बिहार को पार करते हुए आगामी 23 जनवरी को गंगा के रास्ते साहिबगंज पहुंचेगी. मल्टी मॉडल टर्मिनल से पहले समदा घाट पर रात को क्रूज का स्टॉपेज होगा.यह क्रूज वाराणसी से करीब 3,200 किमी की यात्रा के दौरान बांग्लादेश होते हुए 52 दिनों में डिब्रूगढ़ पहुंचेगा. इस दौरान भारत और बांग्लादेश में 27 नदी घाटों और पटना, साहिबगंज, कोलकाता, ढाका, सहित 48 पर्यटन स्थलों से गुजरेगा.
Read moreकर्नल बी.के सिंह ने कहा कि जितना हो सके देश को बचाने के लिए अपनी भूमिका निभाने की जरूरत है.और जन सेवा के लिए कोई पार्टी को चुनना हो तो भाजपा से बेहतर कोई विकल्प ही नही है.देश को एक पार्टी ने 75 वर्षों तक लूटा है.अब जाकर 2014 के बाद से देश अपनी गाथा लिख रहा है.किसी भी तरह से देश को मजबूत करने के लिए भाजपा को मजबूत करना जरूरी है.
Read moreभारत के लिए यह बहुत ही प्रभावपूर्ण कार्यकाल होगा. भारत के विश्व गुरु बनने की दिशा में यह उपलब्धि एक मानक के रूप में मानी जाएगी. 2023 में समूह 20 देशों की बैठक भारत में होगी. 9 और 10 सितंबर को G20 नेताओं का शिखर सम्मेलन नई दिल्ली में आयोजित होगा. इसकी तैयारी चल रही है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस समूह के नेतृत्व का दायित्व मिलने पर देशवासियों को बधाई दी है और कहा है कि यह एक अच्छा अवसर है कि जब हम देश दुनिया में छा सकते हैं.
Read moreजानकारी के मुताबिक कुलपति के लिए 25 नवंबर तक 26 आवेदन ही मिले हैं. सर्च कमिटी के द्वारा 3, 5 और 17दिसम्बर को उम्मीदवारों के साथ ऑनलाइन बैठक की गई थी. कमिटी के मेंबर के रूप में विकास आयुक्त तीन और 17 दिसंबर की बैठकों में शामिल नहीं हो सके थे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव राहुल पुरवार ने इसी महीने सर्च कमिटी बनाकर प्रक्रिया तय समय में पुरा करने का निर्देश दीया है.
Read moreभाजपा विधायक दल के नेता राज्य के मुख्यमंत्री बाबुलाल मरांडी ने कहा कि प्रखर समाजवादी नेता शरद यादव का निधन देश के लिये एक बड़ी क्षति है. अपने लंबे राजनीतिक जीवन में उन्होंने हमेशा समाज के कमजोर वर्गों की समस्याओं को पुरजोर तरीके से उठाया
Read moreएनटीपीसी से बड़कागांव वासियों को उचित हक एवं अधिकार दिलाने के लिए आंदोलन में हुई गोलीबारी मामले में पूर्व विधायक निर्मला देवी को रांची (एमपी_ एमएलए) की कोर्ट ने सजा सुनाई थी. झारखंड हाईकोर्ट ने उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए पिछले दिनों बेल दिया था और कोर्ट ने उन्हें निचली अदालत में बेल बांड भरने के बाद रिहा करने का निर्देश दिया था.
Read moreDSP सुमित लकड़ा का दोनो पैर और दोनो हाथ फ्रैक्चर हो गया है. कमर में भी गंभीर चोट लगी है. रांची के इरबा में स्थित मेदांता में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
Read moreमेरा बेटा गरीबी को बहुत झेला है. वह बचपन में ट्रेन में जाकर नींबू बेचा करता था, बादाम बेचा करता था काफी तकलीफ के बाद बेटा अपने पैरों पर खड़ा हुआ, पढ़ने लिखने भेजते थे तो पैसा के कमी के कारण किताब कॉपी चेक कर कमाने चला जाता था, पैसा कमाकर आता था तो हमें पैसा देता था और बोलता था लोग खाना बनाओ।और अपनी मेहनत से मेरा बेटा आगे बढ़ा है.
Read moreबता दें की झारखंड स्टेट बार काउंसिल के निर्देश पर सभी जिला अदालतों में वकील कोई न्यायिक कार्य नहीं कर रहे जबकि झारखंड हाई कोर्ट में कुछ वकील अदालत में उपस्थित हो रहे हैं लेकिन झारखंड में 6 जनवरी से न्यायिक कार्य ठप पड़ा हुआ है जिसका खामियाजा आम जनता को उठाना पड़ा है, बीते गुरुवार को काउंसिल की बैठक में निर्णय लिया गया है, कि वकील न्यायिक कार्य के बहिष्कार को खत्म करते हुए कोर्ट की कार्यवाही में पूर्व की तरह शामिल होंगे.
Read moreबता दें कि बीते दिनों बुधवार को भी सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुआ था, जिसमें छह जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया था. जवान नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन में निकले हुए थे, इसी दौरान विस्फोट हुआ है. जिसके बाद पुलिस मुख्यालय को जानकारी मिलते ही तुरंत चॉपर भेजकर सभी घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर रांची लाया जा रहा है.
Read moreवहीं घटना पर विधायक पुत्र ने बताया कि घटना अप्रत्याशित है. किसी से कोई लड़ाई भी नहीं थी. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई है. घटना को लेकर पुलिस सब-इन्सपेक्टर के मुताबिक़ शव का पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पायेगा कि ये हत्या है या आत्महत्या.
Read moreहम छात्र इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. वर्तमान राज्य सरकार को खतियान आधारित नियोजन नीति लागू करते हुए तमाम नियुक्ति प्रक्रिया में गति लानी चाहिए.विरोध प्रदर्शन एवं पुतला दहन रांची कॉलेज रांची चौक (डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय गेट) के समक्ष विरोध प्रदर्शन के दौरान हजारों की संख्या में छात्र मौजूद रहे.
Read moreभारतीय महिला हॉकी टीम में शामिल निक्की प्रधान खूंटी जिला के हेसल की रहने वाली है, जबकि सलीमा टेटे सिमडेगा जिला के सदर प्रखंड अंतर्गत बरकीछापर की, संगीता कुमारी और ब्यूटी डुंगडुंग भी सिमडेगा जिला के केरसई प्रखंड अन्तर्गत करगागुड़ी की रहने वाली है.भारतीय महिला हॉकी टीम में एक साथ झारखंड के चार चार खिलाड़ियों चयनित होने पर हॉकी इंडिया के महासचिव सह हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह ने पूरी टीम के खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी
Read moreइस बीच हुबली पुलिस कमिश्नर ने किसी भी सुरक्षा चूक से इंकार करते हुए कहा है कि पीएम की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई है.
Read moreपुलिस के सूत्रों के अनुसार एक उग्रवादी को कमर में गोली लगी है. मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से गोलीबारी हुई. बताया जा रहा है कि उग्रवादी एक राइफल,21 जिंदा कारतूस और 23 खोखा छोड़कर फरार हो गए. फिलहाल सुरक्षाबलों के द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
Read moreविधायक ममता देवी एक जन आंदोलन के वजह से जेल गयी है.उनपर एक साजिश के तहत विवाद में डाल कर जेल भेजा गया.हम उनकी प्रशंसा करते है.झारखंड में कई भाजपा के ऐसे विधायक है जिनपर कई संगीन आरोप है.लेकिन उनपर कोई फैसला नहीं आता है,जब भी कांग्रेस के विधायक पर एक आरोप लगता है उनपर फैसला तुरंत आ रहा है. हम संकल्प लेते है कि रामगढ़ उपचुनाव में पूरी शिद्दत के साथ चुनाव लड़ेंगे.मॉब लिंचिंग कानून को जल्द मंजूरी देने की मांग भी की गई.उन्होंने कहा कि इस कानून के बन जाने के बाद यहां के लोगों में भाई चारा बढ़ेगी.
Read moreमालूम हो कि स्टेट बार काउंसिल ने झारखंड हाईकोर्ट के साथ अधिवक्ताओं के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई को लेकर एसोसिएशन को पत्र लिखा था और नामों की पुष्टि करने की बात कही थी.अब देखना है कि इस पर आगे क्या होता है.
Read moreझारखंड हाई कोर्ट ने 16 दिसंबर को झारखंड सरकार की नियोजन नीति को असंवैधानिक बताते हुए रद्द कर दिया था हाईकोर्ट ने कहा था कि स्मृति में झारखंड से 10वीं और 12वीं पास करने की अनिवार्यता सिर्फ सामान्य श्रेणी के युवाओं के लिए है, जबकि रिजर्व वर्ग को इससे अलग रखा गया है. यह संविधान की मूल भावना और समानता के अधिकार के खिलाफ है सरकार ने क्षेत्रीय भाषा की सूची से हिंदी को हटाकर उर्दू को शामिल कर लिया है, जबकि राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में हिंदी मीडियम से पढ़ाई होती है.
Read moreबैठक में महानिदेशक राज्य पोषण मिशन ने ज़िलावार सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में पंजीकृत बच्चों के वजन माप की स्थिति की समीक्षा करते हुए भी आवश्यक दिशा निदेश दिये. सभी आंगनबाड़ी केन्द्र में पंजीकृत बच्चों का वजन करायें एवं कुपोषित/अति कुपोषित बच्चों को एमटीसी में भर्ती सुनिश्चित करायें.
Read moreकार्यशाला में श्रम सचिव राजेश कुमार शर्मा ने अधिनियम व नियमावली के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि सभी नियोक्ता, जिनके अन्तर्गत 10 या 10 से अधिक कर्मी कार्यरत हैं, उन्हें नियोजनालयों में अनिवार्य रूप से निबंधन कराना है. साथ ही 40,000 रुपये तक के मासिक वेतन वाले सभी कर्मियों का निबंधन भी संबंधित नियोजनालयों में कराना है
Read more1. इच्छुक पत्रकार विभागीय वेबसाईट www.prdjharkhand.in में दिये गये Link "Jharkhand state Journalist Health Insurance Scheme" पर Click कर आवेदन कर सकते है. 2. आवेदन के साथ विभागीय वेबसाईट पर उपलब्ध QR Code के माध्यम से वार्षिक प्रीमियम के माध्यम से राशि का 20% (3049/- तीन हजार उनचास) पत्रकार / मीडिया कर्मी को स्वयं जमा करना होगा.
Read moreराज्य में सूखे की स्थिति का आकलन करने आई केंद्र की टीम के साथ आज कृषि मंत्री बादल ने बैठक की और राज्य के हालात के बारे में जानकारी दी. नेपाल हाउस मैं हुई बैठक के बाद राज्य के कृषि मंत्री बादल ने कहा कि 226 प्रखंड सुखाड़ की चपेट में आए हैं.
Read moreसाथ ही कुलपति ने यह भी बताया कि इसी दिन से सूर्य कर्क रेखा की और लौटते क्रम में मकर रेखा पर होता है, जिसे झारखंडी संस्कृति कृषि नव वर्ष अखाइन जतरा के रूप में मनाया जाता है
Read moreइसी कमरे में 8500 की हॉस्टल फीस की रसीद भी ठगो ने दी थी. यह ऑडियोमेट्री रूम है ,डॉक्टर की मौजूदगी में सिर्फ बुधवार और शनिवार को इसका ताला खुलता है. अस्पताल प्रबंधन और पुलिस यह जानने की कोशिश कर रहे है कि उस दिन कमरे का ताला कैसे खुला, इसका भी पता लगाने के लिए कई लोगों से पूछताछ की जा रही है.
Read moreइन दोनों परिवारों की अदावत की भयंकर परिणति 21 मार्च 2017 को सामने आई थी , जब रघुकुल के कर्ता-धर्ता और पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की सरायढेला में अत्याधुनिक हथियारों से हत्या कर दी गई थी. इस घटना में नीरज सिंह के साथ के तीन और लोग मारे गए थे. इसके पहले भी 19 जनवरी 2017 को सिंह मेन्शन के बेहद करीबी रहे रंजय सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. नीरज सिंह हत्याकांड में पूर्व विधायक एव नीरज सिंह के चचेरे भाई संजीव सिंह अभी भी धनबाद जेल में है. 2019 के चुनाव में नीरज सिंह की पत्नी पूर्णिमा नीरज सिंह झरिया सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार बनी और वह चुनाव जीत गई.
Read moreJPSC (JET) का आयोजन करेगी. विभाग ने UGC रेगुलेशन 2018 में संशोधन कर दिया है. इस परिनियम की अंतिम स्वीकृति राज्यपाल द्वारा दी जायेगी. संशोधित परिनियम के तहत युनिवर्सिटी और कॉलेज में कार्यरत शिक्षिकाओं को छह महीने का मैटरनिटी लाभ मिलेगा
Read more17 जनवरी को इस योजना की प्री प्रपोजल मीटिंग होगी. इस बैठक में योजना के क्रियान्वयन की रूपरेखा पर विचार किया जायेगा. 30 जनवरी तक इच्छुक एजेंसी को डीपीआर जमा करने का समय सीमा दिया गया है.
Read more6 जनवरी को काउंसिल ने सबसे पहले 2 दिनों के न्यायिक कार्य के बहिष्कार का निर्णय लिया था, जिसके बाद रविवार को दुबारा हुई बैठक में यह तय किया गया कि कार्य बहिष्कार 10 जनवरी तक जारी रहेगी. झारखंड स्टेट बार काउंसिल की बैठक में स्टेट बार काउंसिल न्यायिक कार्य बहिष्कार को विस्तार देने के फैसले पर बहुमत के आधार पर निर्णय लिया गया.
Read moreझारखंड सरकार 10 जनवरी को कैबिनेट की बैठक में 31 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. झारखंड मंत्रिपरिषद की बैठक मंगलवार 10 जनवरी 2023 को अपराह्न 4:00 बजे से झारखंड मंत्रालय में हुई.
Read moreबीते दिनों रांची के जगगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के विकास नगर रोड नम्बर 8 में रहने वाले शंभूनाथ सिंह के बंद घरों में ताला तोड़कर चोरों ने नकदी समेत लाखों रूपए के जेवरात की चोरी कर ली थी. पुलिस अभी तक इस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. सोमवार को नामकुम में एक महिला से 5लाख रूपए को एसबीआई के सामने ही अपराधियों ने लूट ली थी.
Read moreईडी की ओर से जमानत याचिका पर विरोध जताया गया है,वहीं प्रेम प्रकाश के वकील ने जमानत देने की का आग्रह किया है. ईडी की छापेमारी में बरामद किए गए सरकारी एके-47 राइफल के संबंध में जवानों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. झारखंड हाई कोर्ट ने सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है किसी भी दिन फैसला सुना दिया जाएगा.
Read moreइस दौरान विरोध प्रदर्शन में हजारों की संख्या में आदिवासी समुदाय के महिलाओ के साथ युवक और युवतियां जुटी और मधुबन के फुटबाल मैदान से विशाल जुलूस निकाला, पूरे मधुबन में विरोध प्रदर्शन करते हुए जुलूस पहाड़ पहुंचा.
Read moreअपना घर छोड़कर परदेस गये इन मजदूरों की जिंदगी तो कष्ट में बीतती ही है, मौत के बाद भी उनकी रूह को चैन नसीब नहीं होता है. किसी की भी डेड बॉडी सप्ताह भर बाद आती है, तो किसी को 3 महीने भी लग जाते हैं. ऐसे में सरकार को रोज़गार के ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि मजदूरो का पलायन रोका जा सके. ऐसे में सरकार को रोज़गार के ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि मजदूरों का पलायन रोका जा सके.
Read moreमदरसा और संस्कृत विद्यालयों को इसी वित्तीय वर्ष से दोगुना अनुदान देने की भी तैयारी है कैबिनेट की अहम बैठक में इस प्रस्ताव पर भी मुहर लगने की संभावना है .इससे वितरहित 33 संस्कृत विद्यालयों और 43 मदरसों के करीब 536 शिक्षकों कर्मचारियों को भी लाभ होगा दुगुना अनुदान होने से राज्य के प्राथमिक संस्कृत विद्यालय और वस्तानिया आठवीं तक के मदरसे को 1.80लाख की जगह 3.20 लाख रुपए देने का प्रस्ताव है. वहीं प्राथमिक सह उच्च संस्कृत विद्यालय और फोकानिया (10वीं तक के मदरसों को 3.60 लाख की जगह 7.20 रुपए लाख रुपए देने का प्रस्ताव है. अगर स्कूलों में 500 से 1000 छात्र नामांकित हैं. तो लाख और 1000 से ज्यादा नामांकित हैं,तो उन्हे 9.60 लाख और 1000से ज्यादा नामांकित है तो 14.40 लाख रुपए अनुदान मिलेगा.
Read moreसुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा है कि धोखे या जबरन धर्म परिवर्तन कराना गलत है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा यूनिफॉर्म सिविल कोड पर पैनल का गठन करना गलत नहीं कहा जा सकता. यह भी कहा गया कि केंद्र सरकार को यह अधिकार है. कोर्ट ने यूनिफॉर्म सिविल कोर्ट से संबंधित याचिका को खारिज कर दिया है.
Read moreझारखंड एकेडमिक काउंसिल(JAC) के द्वारा कक्षा आठवीं, नौवीं, दसवीं, ग्यारवी एवं बारहवीं की बोर्ड परीक्षा का मॉडल सेट पेपर तैयार कर लिया है. दसवीं और बारहवीं का मॉडल सेट जैक द्वारा जारी कर दिया गया है. सरकारी स्कूलों के 8वीं, 9वीं और 11वीं के विद्यार्थी जिला मॉडल पेपर पर भी अभ्यास कर सकेंगे. जिन-जिन कक्षाओं का मॉडल पेपर अभी जारी नहीं हुआ है, वह जिला स्तर के मॉडल पेपर से अपनी तैयारी की शुरुआत कर सकते हैं.
Read moreमनरेगा में जीवन और जीविका दोनों को ध्यान में रखकर कार्य किया जा रहा है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर ग्रामीणों के अनुरूप कार्य का सृजन हो रहा है. महिलाओं की भागीदारी भी बढ़ी है.सरकार का प्रयास से कि अधिक से अधिक मानव दिवस का सृजन हो
Read more