रांची (RANCHI) 27 जनवरी से होने वाले T- 20 मैच का पहला मुकाबला JSCA स्टेडियम में होने वाला है. JSCA स्टेडियम में प्रशासनिक तैयारी भी शुरु हो चुकी है. अधिकारियों के द्वारा नियमित निरीक्षण भी किया जा रहा है.
23 जनवरी से खोल दीए जायेंगे काउंटर
JSCA स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टिम के लिए हमेशा से लकी रहा है. भारत के पाले में इस मैदान में खेले गए मैच हमेशा से रहा है. रांची में मैच को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल बना हुआ है. 23 जनवरी से टिकट काउंटर को खोल दिया जायेगा. आसानी से लोग टिकट ले पाएंगे. खेलप्रेमियों को ऑनलाइन टिकट की भी व्यवस्था की गई है. इस प्रक्रिया में थोड़ा बदलाव किया गया है. JSCA ऑफिशियल्स के मुताबिक़ ऑनलाइन टिकट लेने पर होम डिलीवरी कर टिकट पहुंचाई जायेगी.
शाम 6 बजे के बाद प्रवेश वर्जित
कड़ाके की ठंड के बावजूद भी खेलप्रेमी jsca स्टेडियम के बाहर घूमने लगे हैं. टिकट काउंटर की ओर झांकते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. खेलप्रेमी आसानी से टिकट प्राप्त करने के लिए अभी से ही भटकना भी शुरु कर दिए हैं. कई खेलप्रेमी दूसरे राज्य से आकर टिकट काउंटर खुलने का इंतजार कर रहे हैं. सभी काउंटर की ओर देख रहे हैं की खुला है या नहीं.
रात 7 बजे से 10 बजे तक होगी मैच
JSCA ऑफिशियली के मुताबिक़ 27 जनवरी शाम 7 बजे से शुरुआत होगी और रात 10 बजे तक चलेगी. 20-20 ओवर के मैच खेले जायेंगे. दर्शकों को स्टेडियम के अन्दर प्रवेश 6 बजे तक दिया जाएगा. शाम 6 बजे के बाद स्टेडियम के अन्दर प्रवेश से वर्जित कर दिया जायेगा.
4+