- News Update
- Jharkhand News
धनबाद(DHANBAD): गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जंगलपुर गांव के निवासी बुधन गोराई कैंसर से पीड़ित है, जिसको इलाज के लिए जमशेदपुर पीएमएच में इलाज के दौरान काफी पैसे खर्च हो गए हैं. जिसके बाद उन्हें पुनः घर लाना पड़ा. इसके बाद उनकी बच्ची स्वास्थ्य विभाग से अपने पिता की जान बचाने के लिए कर दर-दर की ठोकरे खा रही है. हर किसी से अपने पिता की इलाज की मदद मांग रही है.
पिता के इलाज के लिए लगा रही गुहार
कैंसर पीड़ित बुधन बुराई की बेटी जोशना गोराई ने मीडिया को बताया कि मैं अपने पिता की इलाज के लिए धनबाद की विभिन्न स्वास्थ्य विभाग में कई दिनों से चक्कर लगा रही हूं, लेकिन कभी जांच के नाम पर कभी स्टीमेट के नाम पर, कभी बेहतर इलाज के नाम पर भटकाया जा रहा है. जबकि मेरे पिताजी आखिरी स्टेज पर हैं. उनके शरीर से काफी रक्तस्राव हो चुका है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग से अपने पिताजी के बेहतर इलाज के लिए रिम्स में भर्ती की गुहार लगा रही हूं, ताकि मेरे पिताजी का इलाज कर उनकी जान बचायी जा सके. इसलिए आज हर एक इंसान से अपने पिताजी की जान की गुहार लगा रही हूं. जबकि मेरे पिताजी की कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं और आखिरी स्टेज की पड़ाव पर ज़िन्दगी के दिन गिन रहे हैं.
रिपोर्ट: शाम्भवी सिंह, धनबाद
Thenewspost - Jharkhand
4+

