लातेहार(LATEHAR): लातेहार के महुआडांड़ प्रखंड में इन दिनों हाथियों का आतंक है. हाथियों के इस आतंक में एक मासूम को अपनी जान गंवानी पड़ी. मामला नेतरहाट पंचायत का है. जहां हाड़ी बार निवासी अजय नागेसिया पिता सूबेदार नागेसिया के घर शाम 5 बजे हाथी ने जमकर आतंक मचाया. हाथी ने अफले घर में रखा सारा अनाज खाया, फिर उत्पात मचाया. इससे हाथी की चपेट में आने से एक मासूम सूर्या नागेसिया की मौत हो गई. वहीं उसकी मां मुनिता नागेसिया और अबि नागेसिया गंभीर रूप से घायल है.
तीन दिनों में 14 घरों को हाथी ने किया तबाह
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की मदद से घायल को नेतरहाट अस्पताल लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद लातेहार रेफर कर दिया गया. वहीं सूचना मिलते ही वन विभाग के वनपाल अजय टोप्पो घटना स्थल पहुंचे और मृत परिवार को मुआवजा राशि दिया. उनके साथ पुलिस बल के जवान, नेतरहाट मुखिया राम विशुन नागेसिया और कई लोग उपस्थित थे. वनपाल अजय टोप्पो ने बताया कि वे लोग वहीं पर कैंप कर रहे हैं. वहीं प्रक्रिया के बाद उचित मुआवजा दिया जाएगा. बताया गया कि पिछले तीन दिनों में हाथियों ने 14 घर को क्षतिग्रस्त किया है.
रिपोर्ट: सतीश कुमार गुप्ता, लातेहार
4+