फ्रॉड प्रीवेंशन एंड ऑडिट में झारखण्ड बना बेस्ट परफॉर्मर, आरोग्य मंथन समारोह में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री करेंगे पुरस्कृत


रांची(RANCHI)झारखण्ड राज्य को आयुष्मान योजना के तहत ज्यादा मरीजों को लाभ पहुंचाने और धोखाधड़ी पर अंकुश लगाने पर बेस्ट परफ़ॉर्मर के लिए चयनित किया गया है. यह पुरस्कार परफार्मिंग स्टेट ऑन फ्रॉड प्रिवेंशन एंड ऑडिट के तहत प्रदान किया जा रहा है. इसे दिल्ली में दो दिवसीय आरोग्य मंथन समारोह के समापन समारोह में सोमवार को दिया जायेगा. पुरस्कार केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया द्वारा दिया जायेगा. सम्मान प्राप्त करने के लिए अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह और स्टेट आरोग्य सोसाइटी के कार्यकारी निदेशक डॉ. भुवनेश प्रताप सिंह दिल्ली पहुंच गए हैं.
आयुष्मान के लाभार्थियों ने साझा किया अनुभव
पहले दिन स्वास्थ्य क्षेत्र व राष्ट्रिय विशेषज्ञों की सक्रीय भागीदारी पर पूरे देश के आयुष्मान लाभार्थियों ने अपने-अपने अनुभव साझा किये.डॉ भुवनेश प्रताप सिंह के मुताबिक राज्य सरकार और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देशन में आयुष्मान योजना में बेहतर कार्य किये जा रहे हैं. एक वर्ष पूर्व राज्य में एक महीने में छह से सात हज़ार लाभुकों का इलाज हो पाता था,लेकिन अब 40 हज़ार लाभुकों को लाभ पहुंचाया जा रहा है.जबकि आयुष्मान की धोखाधड़ी पर सख्ती स लगाम लगाने में सरकार सफलता प्राप्त कर रही है.
4+