वासेपुर का कुख्यात प्रिंस खान फिर पुलिस की रडार पर, जानिए पुलिस क्यों हो गई है सक्रिय


धनबाद(DHANBAD): मुथूट कांड में धनबाद पुलिस को मिली सफलता के बाद अपराधियों पर बने दबाव को पुलिस हरहाल में बरकरार रखना चाहती है. यह बात अलग है कि गुंजन ज्वेल्स डाकाकांड में अभी तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है. बावजूद पुलिस चाहती है कि अपराधियों पर दबाव बनाने के लिए कोई न कोई कार्रवाई की जाये. वासेपुर के कुख्यात प्रिंस खान ने धनबाद पुलिस को चुनौती दी थी. धनबाद के इतिहास में पहली बार हत्या कराने के बाद वीडियो जारी कर हत्या की जिम्मेवारी ली थी और पुलिस को ललकारा था.
29 मई को घर की जबरदस्त कुर्की
उस वक्त पुलिस की बहुत किरकिरी हुई थी लेकिन पुलिस ने प्रिंस खान को नियंत्रित करने के लिए पिछली 29 मई को उसके घर की जबरदस्त कुर्की की. उसके बाद भी प्रिंस खान सरेंडर नहीं किया है, हालांकि वह अभी चुप है. हाल के दिनों में उसका कोई वीडियो जारी नहीं हुआ है. पुलिस अन्य मामले में फिर एक बार प्रिंस खान के घर की कुर्की करने की तैयारी कर रही है. संभवत पुलिस सोच रही है कि प्रिंस खान पर दबाव बनाकर अगर सरेंडर करा दिया जाए तो अपराधियों में व्याप्त दहशत आगे भी जारी रहेगा. आपको बता दें कि जमीन कारोबारी नन्हे हत्याकांड के बाद प्रिंस खान और उसका बड़ा भाई गोपी खान फरारी काट रहे है. बैंक मोड़ पुलिस ने प्रिंस खान की मां नासरिन खातून को चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र प्रिंस और गोपी सरेंडर नहीं करते तो फिर कुर्की जब्ती की जाएगी. 29 मई को पुलिस ने प्रिंस खान के घर कुर्की जब्ती की थी.
10 ट्रक से अधिक सामान जब्त कर ले गई थी पुलिस
10 ट्रक से अधिक सामान जब्त कर उसके घर की खिड़की, दरवाजे और चौखट तक उखाड़ लिए थे. पुलिस को सूचना मिली है कि कुर्की की कार्रवाई के बाद नासरिन फिर से अपनी बहुओं के साथ कमर मखदुमी रोड नीचे मुहल्ला स्थित उसी घर पर रह रही है. 17 सितंबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रिंस का करीबी उसके घर पर पहुंचा है. इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बैंक मोड़ पुलिस ने छापेमारी की थी. हालांकि वहां कोई नहीं मिला. बैंक मोड़ पुलिस के अनुसार प्रिंस खान व गोपी खान कई मामलों में फरार है. यदि जल्द दोनों सामने नहीं आते है तो पुलिस दूसरे मामले में कुर्की जब्ती की कार्रवाई करेगी.
4+