रांची(RANCHI): मुख्यमंत्री को ईडी से नोटिस के बाद झमुमो भाजपा पर आक्रामक हो गई है. हर दिन झमुमो और भाजपा के नेताओं के बीच बयानबाजी तेज है. सुबह UPA का धरना केंद्रीय एजेंसियों के खिलाफ चला और शाम होते ही झमुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने केंद्रीय कार्यालय में प्रेस वार्ता कर बाबुलाल मरांडी पर हमला किया. सुप्रियो ने कहा कि बाबुलाल मरांडी सरकार उखाड़ फेंकने की बात कर रहे है. आखिर कैसे 25 की संख्या पर सरकार बना लेंगे. उन्होंने कहा कि बाबुलाल मरांडी झारखंड में सरकार बनाने का सपना देख रहे है. यह सपना ED ,IT और CBI के बल पर हकीकत में बदलना चाह रहे है.जैसे महाराष्ट्र में पहले ईडी की एंट्री हुई और फिर विधायको को तोड़ लिया. यही कोशिश यहां भी की जा रही है. लेकिन यहां उनकी तमाम हिकमत फेल हो जा रही है.
उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के वकील ने एक पत्र चुनाव आयोग को लिखा है. उसमें राज्यपाल के एटम बम वाले बयान का ज़िक्र किया है और सेकंड ओपिनियन क्या है उसे भी मांगा है. लेकिन पांच दिन बीतने के बाद यह भी नहीं मिला. सरकार लोगों का काम आसानी से कर रही है. सरकार जनता के द्वरा पहुंच रही है. यह सब होता देख BJP को रहा नहीं जा रहा है. गरीबों के समस्या का समाधान ऑन स्पॉट किया जा रहा है. जनता का काम होता देख भाजपा बौखला गयी है. भाजपा किसी तरह से भी बस झारखण्ड़ में अपनी सरकार बनाने में लगी है. सरकार बनाने के लिए संविधान को तोड़ मरोड़ कर संविधान खत्म कर कोशिश की जा रही है. बीजेपी सरकारी एजेंसियों का दुरूपयोग कर सकती है लेकिन बहुमत का आंकड़ा कहा से लाएगी. बहुमत हमारे पास है.
1932 पर खामोश है भाजपा
उन्होंने कहा कि 1932 के खतियान और ओबीसी आरक्षण पर BJP क्या करेगी. वह अभी तक अपना स्टैंड स्पष्ट नहीं कर सकी है. आखिर विधानसभा में करना क्या है भाजपा के पास 11 तारीख को कोई शब्द नहीं होगा और जनता अगले चुनाव में जवाब देगी. उन्होंने कहा कि अब भाजपा के कारनामों के खिलाफ आंदोलन की शुरुआत हो चुकी है. BJP के खिलाफ गांव टोला मुहल्ले तक जायेंगे. जरूरत पड़ी तो रेल से लेकर हाईवे और हवाई अड्डे पर भी बैठने का काम करेंगे. इन्हें अब ऐसे रहने नहीं देंगे.
रिपोर्ट: समीर हुसैन
4+