दुमका(DUMKA): दुमका जिला के तालझारी थाना क्षेत्र से एक महिला की जली हुई अवस्था मे शव 31 अगस्त की सुबह 6 बजे बरामद किया गया था. इस मामले में पुलिस ने चौकीदार के बयान पर अज्ञात के खिलाफ भादवि की धारा 302, 201, 34 के तहत तालझारी थाना काण्ड सं0- 52/22 दर्ज किया था. इस हत्याकांड का खुलासा हो गया है. महिला की पहचान समेली देवी उर्फ पूजा कुमारी, पति- समर चालक, चंपातरी, नोनीहाट, थाना- हंसडीहा के रूप में हुई.
शक में की हत्या
इस मामले में पुलिस ने हत्या के आरोपी मुन्ना मियां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दरअसल मुन्ना मियां ने प्रेम जाल में महिला को फसांया. महिला को लेकर रोजी रोटी की तलाश में गुजरात चला गया. कुछ महीने बाद मुन्ना वापस घर आया. इस बीच पूजा ने मुन्ना को बताया कि वह काम की तलाश में बंगलोर चली गयी है. मुन्ना को पूजा पर शक होने लगा. उसने चरित्रहीनता के शक में पूजा की हत्या कर दी. साक्ष्य छिपाने के लिए शव के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. इस काम मे उसने अपने भाई और पिता का सहयोग लिया. पुलिस मुन्ना को जेल भेज दी है, जबकि उसके भाई और पिता की तलाश जारी है. लेकिन सबसे आश्चर्य की बात यह है कि छोटी-छोटी सफलता को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी पीठ थपथपाने वाली दुमका पुलिस इतने बड़े कांड के उद्भेदन पर चुप्पी साधी है और आनन-फानन में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दी है.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
4+