राज्य में कैसा रहेगा अगले पांच दिनों तक मौसम का मिजाज, जानिए


रांची (RANCHI) पिछले 24 घंटे में राज्य में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई सबसे अधिक वर्षा 53.6 mm खलारी रांची में दर्ज की गई. वहीं सबसे अधिक उच्चतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस डालटेनगंज में जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.9 डिग्री सेल्सियस गुमला कृषि विज्ञान केंद्र में दर्ज किया गया. 26 सितंबर को राज्य में कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा की संभावना है. 27 सितंबर को राज्य में अगले पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की सम्भावना नहीं है. 28, 29 और 30 सितंबर को राज्य में कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा की प्रबल सम्भावना है. वहीं 1 और 2 अक्टूबर को भी राज्य में कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा की सम्भावना है.
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि उत्तरी बंगाल की खाड़ी में निम्न दवाब के कारण 3 से 5 अक्टूबर तक अच्छी बारिश हो सकती है. बारिश के साथ-साथ वज्रपात और तेज हवाओं के चलने की संभावना है. बारिश महासप्तमी से लेकर दशमी तक होगी. बारिश के दौरान हवाओं की रफ्तार 30-40 किलोमीटर की रफ्तार से चलने की संभावना है. मौसम विज्ञानिक कि माने तो इस दौरान पूजा पंडालों को अधिक सर्तक रहने की जरुरत है. रविवार को शहर में झारखंड के कई जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा दर्ज की गई है. यह वर्षा उत्तरी बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दवाब का ही संदेश है.
इन जिलों में हुई है सामान्य से कम बारिश
चतरा में सामान्य से 32 फीसदी कम बारिश हुई है, जबकि देवघर में 37, धनबाद में 30, दुमका में 28, गढ़वा में 43 फीसदी, गिरिडीह में 27 फीसदी, गोड्डा में 53 फीसदी, हजारीबाग में 23 फीसदी, गुमला में 23 फीसदी, जामताड़ा में 45 फीसदी, खूंटी में 21 फीसदी, लोहरदगा में 23 फीसदी, पाकुड़ में 60 फीसदी, पलामू में 38 फीसदी, साहिबगंज में 58 फीसदी और सिमडेगा में 21 फीसदी सामान्य से कम वर्षा हुई है.
4+