झरिया के बाद मोदीडीह में बना गोफ, फिर क्या हुआ जानिए


धनबाद(DHANBAD): रविवार को दिन में झरिया- बलियापुर निर्माणाधीन सड़क के बीचो-बीच गोफ बना था तो वहीं रविवार की रात मोदीडीह कोलियरी के बांधबाबा स्थित जोगता फायर एरिया 15 नंबर के समीप गोफ बन गया. जानकारी के अनुसार चरने के दौरान एक भैंस भी उसमें फंस गई थी, लोगों ने किसी तरह रस्सी के सहारे भैंस को बहार निकाला. बता दें कि बीसीसीएल प्रबंधन ने पूर्व में ही उक्त स्थल को डेंजर जोन घोषित किया है.
बीसीसीएल प्रंबधन को दी गई सूचना
गोफ की सूचना लोगों ने बीसीसीएल प्रंबधन को दी. गोफ का आकार करीब चार मीटर ब्यास का बताया गया है. रविवार की रात अचानक जमीन मे दरार पड गई. फिर वहां लगभग 4 मीटर के ब्यास का गोफ बन गया. गोफ में घास चरने के दौरान भैंस फंस गई. भैस जोर जोर से चिल्लाने लगी, भैंस के लगातार चिल्लाने की आवाज सुनकर आस पास के लोग वहां जमा हो गए. नजदीक जाकर देखा तो पता चला कि उक्त स्थल पर गोफ बन गया है और उसमे भैस फंसी हुई है. इसके बाद रस्सी के सहारे भैस को बाहर निकाला गया और गोफ की सूचना बीसीसीएल प्रबंधन को दी गई.
4+