रांची(RANCHI): वैश्विक माहामारी कोरोना संक्रमण का फिर से दस्तक हो रहा है. चीन, जापान, कोरिया में कोरोना का कहर शुरु हो चुका है. भारत में आंकड़ों के मुताबिक़ प्रतिदिन औसतन 200 के करीब मरीज संक्रमित हो रहे हैं. न्यूज पोस्ट की टिम ने रांची रेलवे स्टेशन पर जायजा लिया तो लगभग यात्रियों ने मास्क नहीं पहन रखा था. जबकि कुछे लोगों ने संक्रमण से बचाव के लिए मास्क को पहन रखा है. वहीं लोगों से अपील करते हुए कई लोगों का कहना है कि सरकार को जल्द ही इस पर एक्शन लेना चाहिए और जागरूकता अभियान के साथ-साथ दंड भी वसूलना चाहिए. क्योंकि लोगों में जागरूकता की कमी के कारण सभी को झेलना पड़ता है. इसलिए सरकार को अलर्ट होने की आवश्यकता है.
Cm की अध्यक्षता में होगी बैठक
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता राज्य में कोरोना कंट्रोल की तैयारी के लिए हाई लेवल मीटिंग रखी गई है जिसमे कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और महामारी से लड़ने के हर कवायद को पुरा करने की कोशिश की जाएगी. सरकार इसके लिए मॉकड्रिल भी करने की तैयारी करने वाली है. उस मीटिंग में राज्य के तमाम सभी आलाधिकारी मौजूद रहेंगे.
4+