जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आईआरबी बटालियन 1 से लेकर 8 तक के जवानों को आज पुरस्कृत किया. आपको बता दें कि आईआरबी बटालियन के 764 प्रशिक्षु आरक्षी के बीच पुरस्कार वितरण किया गया. यह पुरस्कार वितरण पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला के मुसाबनी स्थित सीटीसी ट्रेडिंग सेंटर में आयोजित की गई. जहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 260 महिला और 504 पुरुष को मुख्यमंत्री द्वारा पुरस्कृत किया गया. साथ ही इस मौके पर डीजीपी, प्रधान सचिव और अन्य अधिकारी मौजूद रहे. उधर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्रेनिंग प्राप्त किए सभी जवानों का हौसला अफजाई की और कहा कि क्राइम का तरीका अब बदल गया है. जरूरत है अपराधियों से निपटने के लिए नई तकनीकी के उपयोग करने की. हालांकि जिन लोगों को ट्रेनिंग दी गई है, नई तकनीकी से दी गई है. चाहे वह साइबरक्राइम हो या अन्य अपराध करने की नई तकनीक पर भी सभी पर यह जवान भारी पड़ेंगे.
कैंपस का और बेहतर तरीके से होगा निर्माण
उधर, मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि कैंपस को और बढ़िया बनाया जाएगा. ऐसा कैंपस जो राज्य के साथ देश का पहला ट्रेनिंग कैंप होगा, जो अत्याधुनिक तरीकों से लैस होगा. इसको लेकर मुख्यमंत्री ने डीजीपी सहित अन्य अधिकारियों को डीपीआर तैयार करने का आदेश दिया. उधर, सामुदायिक पोस्टिंग के तहत पुलिसिंग करने वाले 2 टीम के कैप्टन को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया. वैसे इस ट्रेनिंग में प्रथम आये दो जवान को मुख्यमंत्री द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया. आपको बता दें कि 120 एकड़ जमीन में फैला ये कैम्प आने वाले दिनों में वृहद कैंप के नाम से जाना जाएगा. वहीं इस मौके पर स्थानीय विधायक रामदास सोरेन भी मौजूद रहें.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+