धनबाद(DHANBAD): सेल, चासनाला कोलियरी प्रबंधन ने सेल कर्मियों, विस्थापित ग्रामीणों व स्थानीय लोगों के बच्चों को स्कूल बस सेवा से वंचित कर दिया है. यह सुविधा सेल, चास नाला कोलियरी प्रबंधन दे रहा था. जिसके विरोध में सोमवार को क्रांतिकारी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले कोलियरी की ट्रांसपोर्टिंग को ठप कर दिया गया. इस वजह से रॉ कोल् और रेलवे साइडिंग के ट्रांसपोर्टिंग ठप हो गई है. वाहनों की लंबी कतार लग गई है. आंदोलनकारी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे. आंदोलनकारियों का कहना है कि प्रबंधन वर्षो से सेल कर्मियों, ग्रामीण विस्थापित एवं स्थानीय बच्चों के लिए स्कूल बस सेवा दे रहा था, जिसे अचानक 12 दिसंबर से बंद कर दिया गया.
स्कूल बस सेवा बहाल कराकर ही लेंगे दम
स्कूल बस सेवा फिर से बहाल करने की हमलोग मांग कर रहे है. स्कूल बस सेवा बहाल नहीं की गई तो बच्चों के पढ़ाई पर प्रतिकूल असर पड़ेगा. कोलियरी प्रबंधन ने सोमवार को आंदोलनकारियों से बातचीत भी की लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला और वार्ता विफल हो गई. आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी है कि मंगलवार से पूरे सेल, चासनाला कोलियरी का चक्का जाम कर देंगे. इसके लिए प्रबंधन जिम्मेदार होगा. बहरहाल प्रबंधन ने यह निर्णय किस परिस्थिति में लिया है यह तो वही जाने लेकिन स्कूल बस सेवा बंद होने से इलाके में तनाव का माहौल है. आंदोलनकारी कह रहे है कि वह बच्चों के लिए स्कूल बस सेवा बहाल करा कर ही दम लेंगे.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+