G-20 समिट को लेकर तैयारी तेज, निरीक्षण करने पतरातू पहुंचे अधिकारी

रांची(RANCHI): G-20 समिट को लेकर झारखंड सरकार के सचिव और उच्च अधिकारियों की टीम इन दिनों रिसॉर्ट का निरीक्षण करने में जुटी हुई है. बीते दिनों अधिकारी की टीम पतरातू पहुंचकर पतरातु लेक, रिजॉर्ट लेक, रिसॉर्ट का पुराना और निर्माणाधीन जी प्लस 3 रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया. वहीं बोट से पतरातू डैम के टापू में पहुंचकर पर्यटन विभाग की ओर से बनाए गए सुविधाओं का जायजा भी लिया. इसके बाद पतरातु लेक रिसॉर्ट स्थित रेस्टोरेंट में बैठक पर विचार विमर्श किया गया. जायजा लेने झारखंड सरकार के प्रधान सचिव उद्योग विभाग वंदना दादेल, पथ निर्माण विभाग के सचिव सुनील कुमार, सचिव मनोज कुमार, अमिताभ कौशल, पर्यटन विभाग की निदेशक अंजली यादव, रामगढ़ उपायुक्त माधवी मिश्रा, एसपी पियूष पांडे, भवन निर्माण विभाग के निदेशक संजय कुमार सिंह, चीफ इंजीनियर अरुण पांडे, समेत कई विभागीय इंजीनियर समेत स्थानीय प्रशासन की टीम भी मौजुद रही. बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही राज्य सरकार के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह भी पतरातु डैम पहुंचे थे. यहां पहुंचकर पतरातु डैम, लेक रिसॉर्ट, निर्माणाधीन जी+ 3 रेस्टुरेंट का भ्रमण और निरीक्षण कर चुके हैं.
क्या है G-20?
G20 या 20 का समूह दुनिया की प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का एक अंतर-सरकारी मंच है. इसमें अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल हैं. साथ में, वे वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद का 80 प्रतिशत, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार का 75 प्रतिशत और विश्व जनसंख्या का दो-तिहाई हिस्सा रखते हैं.
भारत में होगा G20 नेताओं का शिखर सम्मेलन
भारत के लिए यह बहुत ही प्रभावपूर्ण कार्यकाल होगा. भारत के विश्व गुरु बनने की दिशा में यह उपलब्धि एक मानक के रूप में मानी जाएगी. 2023 में समूह 20 देशों की बैठक भारत में होगी. 9 और 10 सितंबर को G20 नेताओं का शिखर सम्मेलन नई दिल्ली में आयोजित होगा. इसकी तैयारी चल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस समूह के नेतृत्व का दायित्व मिलने पर देशवासियों को बधाई दी है और कहा है कि यह एक अच्छा अवसर है कि जब हम देश दुनिया में छा सकते हैं. इस ऐतिहासिक पल को भारत सेलिब्रेट कर रहा है. देश के 100 ऐतिहासिक स्थलों को सजाया गया है. ये भारत के लिए गौरव के पल को प्रदर्शित करता है.
4+