JSSC: एग्जाम लेने वाले ने ही कराई प्रश्नपत्र लीक, गिरोह के गिरफ्तार सदस्य ने किया खुलासा


रांची (RANCHI): JSSC द्वारा जूनियर इंजीनियर की परीक्षा 3 जुलाई को झारखण्ड के तीन जिलों में ली गयी थी. बीनसीस कम्पनी के द्वारा यह परीक्षा ली गई थी. इस परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक करने में बीनसीस के मालिक अरुण कुमार का हाथ था. इसके एवज में 75 अभ्यर्थियों से 20 -20 लाख रूपए लिए गए. इसका खुलासा रविवार को रांची पुलिस के समक्ष गिरफ्तार गिरोह के सदस्य अभिषेक ने किया. अभिषेक ने कहा कि 20 लाख रूपए में से 15 लाख रूपए अरुण को मिले. जबकि 5 लाख रूपए अभिषेक,अमित और अन्य को मिले. अभिषेक के मुताबिक 2 जुलाई को टोकन मनी देने पर अभ्यर्थियों को लैपटॉप पर उत्तर दे दिया गया था, और उसके बाद इन्हें परीक्षा सेंटर पर पंहुचा दिया गया. जिसमें चार छात्र ऐसे थे जिन्होंने टोकन मनी और मार्कशीट नहीं जमा की थी. इसलिए उन्हें अंसरशीट नहीं दी गयी थी. उन छात्रों ने ही JSSC अध्यक्ष को प्रश्नपत्र लीक होने की जानकारी दी थी. JSSC अध्यक्ष ने इसकी जानकारी एसएसपी रांची को दी थी. कुछ दिनों बाद छात्रों के द्वारा प्रश्नपत्र लीक मामले को लेकर नामकुम थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. रांची पुलिस का कहना है कि जितनी भी परीक्षाएं बिनसिस प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा ली गयी है. उस सबकी जांच होनी चाहिए. इस मामले की जांच DSP वन नीरज कुमार कर रहे हैं.
पांच वर्ष पुराने रेट पर लिया गया था टेंडर
अभिषेक ने पुलिस को यह जानकारी दी है कि JSSC जूनियर इंजीनियर परीक्षा लेने के लिए जो टेंडर निकाली थी उसमें अरुण की कम्पनी ने सबसे कम रेट दिया था. यही कारण रहा की कम्पनी को इस परीक्षा का टेंडर दिया गया था.अरुण कुमार पूर्व से ही चार्जशीटेड होने के कारण अपने कर्मचारी भूषण को ही निदेशक बना दिया था. जबकि भूषण अरुण का ड्राइवर था. रांची एसएसपी किशोर कौशल ने प्रश्न पत्र लिक मामले में कहा है की अभी तक तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है,कई और भी संलिप्त हैं जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी होगी,जो भी दोषी होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा
3 जुलाई को ली गयी थी परीक्षा
करीब 40 हज़ार अभ्यर्थी इस इस परीक्षा में शामिल हुए थे.झारखण्ड के तीन जिलों में इसका परीक्षा केंद्र बनाया गया था. रांची ,जमशेदपुर और बोकारो जिले में ली गयी थी परीक्षा .सेकंड शिफ्ट में आंसर शीट मिलने के कारण कई अभ्यर्थियों ने फोटो वायरल होने बाद से स्टूडेंट शोर -शराबा करने लगे थे. पहली शिफ्ट में 9 बजे से ही छात्रों के पास आंसर शीट वायरल होने लगे थे.जबकि परीक्षा साढ़े 10 बजे से शुरू होने वाली थी.अभ्यर्थियों के द्वारा राजधानी रांची में धरना प्रदर्शन के साथ ही नारेबाजी भी मोरहाबादी मैदान में शुरू कर दी गयी और विरोध प्रदर्शन भी शुरू कर दिए गए और नामकुम में JSSC अध्यक्ष के पास जाकर अभ्यर्थियों के द्वारा परीक्षा रद्द करने की मांग शुरू कर दी गयी थी.जबकि यह परीक्षा 7 वर्षों बाद राज्य में जूनियर इंजीनियर पद के लिए ली जा रही थी. यह परीक्षा लगभग 1200 पदों पर ली जा रही थी. परीक्षा ऑफलाइन मोड में ली गयी थी. जबकि इस परीक्षा की अगली तारीख भी JSSC ने 23 अक्टूबर से 7 नवम्बर तक के बीच में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड (CBT ) में चार जिलों में परीक्षा केंद्र बनाकर ली जाने की घोषणा कर दी गयी है.
4+