बादल छटने के कारण ठंड में उतार चढाव जारी, जानिए ठंड से कब तक मिलेगी राहत

रांची (RANCHI) झारखंड में आंशिक बादल छटने के कारण शुक्रवार को दिन के तापमान में सुधार हुआ, लेकिन सुबह और शाम को कनकनी कायम रही. राज्य के उत्तरी हिस्सों में अधिक ठंड बरकरार है. संथाल परगना में रात में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है,अभी भी संथाल के इलाकों में 7 डिग्री से नीचे का तापमान दर्ज किया जा रहा है, अगले 3 दिनों तक राज्य भर में मौसम साफ रहने के बाद से मौसम में बदलाव के संकेत विभाग के द्वारा जारी किया गया है.
पारे में उतार-चढ़ाव भी होने की संभावना जताई गई है
24 जनवरी के बाद से हल्के दर्जे के बादल छाए रहेंगे. पिछले 24 घंटों के दौरान रामगढ़ में सबसे ठंडा दिन तापमान 6.3 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि राजधानी रांची में अधिकतम तापमान 4 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग की वैज्ञानिक डा. प्रीति गुणवानी के मुताबिक 24 जनवरी से राज्य के कई हिस्सों पर हल्के दर्जे के बादल छाने का भी पूर्वानुमान जारी किया गया है, जिसके कारण पारे में उतार-चढ़ाव भी होने की संभावना जताई गई है.
4+