प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी युवती ने प्रेमी सहित अन्य पर कराया FIR,जानिए क्या है पूरा मामला


धनबाद(DHANBAD): प्रेमी के साथ शादी की जिद पर अड़ी युवती के परिवार वालों ने शुक्रवार को लड़के के घर जाकर प्रेमी उत्तम को खोज रहे थे. यह लोग 50 से अधिक की संख्या में थे. कह रहे थे कि 3 दिनों से उत्तम के घर के बाहर भीषण ठंड और शीत लहरी में बैठी युवती कहां गई .युवती के नहीं मिलने पर आरोपी युवक, उसके पिता एवं मां को खोजने लगे. लेकिन तीनों घर से फरार मिले. घर पर आरोपी की तीन बहने मिली. उनसे युवती के परिजन उलझ पड़े. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाद में युवती के गांव के कुछ अन्य लोग भी पहुंच गए. सभी को उग्र देख प्रेमी उत्तम की बहने डर से भागकर थाना पहुंच गई. तीनों बहने शाम तक थाना में ही बैठी रही. गुरुवार की रात युवती को पुलिस ने बलपूर्वक उठा लिया था. जिसे बाद में महिला थाना बाघमारा भेज दिया गया. इधर, मामले में पुलिस ने युवती की लिखित शिकायत पर प्रेमी उत्तम सहित अन्य चार परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि शनिवार को युवती का मेडिकल कराया जाएगा और शनिवार को ही धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराने की कोशिश होगी.
बता दें कि पिछले 3 दिनों से युवती अपने प्रेमी की बेवफाई से नाराज होकर उसके घर के बाहर मुख्य द्वार पर कड़ाके की ठंड में धरना पर बैठी रही. प्रेमी तो नहीं आया लेकिन 65 घंटे बाद पुलिस ने युवती को उठा लिया और उसे महिला थाना बाघमारा भेज दिया. युवती कह रही है कि वह उत्तम के साथ शादी करके ही रहेगी. देखना है प्रेम कांड का परिणाम क्या होता है. प्रेमी उत्तम घर से फरार है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+