रांची (RANCHI) कोर्ट के आदेश के बावजूद भी बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार के अधीक्षक को मनी लांड्रिंग के आरोपियों की सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध नहीं कराने पर ईडी कोर्ट ने अधीक्षक को 16 दिसंबर को तलब किया है. कोर्ट ने जेल अधीक्षक को अदालत में हाजिर होने का शुक्रवार को निर्देश दिया है.
अदालत ने 8 दिसंबर को उपलब्ध कराने का दिया था निर्देश
ED ने मनी लांड्रिंग के आरोपियों से जुड़े फुटेज की मांग अदालत से की थी. जेल अधीक्षक को सीसीटीवी फुटेज अदालत ने 8 दिसंबर को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था. इसके बावजूद भी फुटेज ED को उपलब्ध नहीं कराया गया.
ED ने बुधवार को दिया था फिर से आवेदन
गौरतलब हो कि बुधवार को भी ईडी ने फिर से फुटेज उपलब्ध कराने के लिए कोर्ट में आवेदन दिया .इस पर कोर्ट ने 16 दिसंबर को जेल अधीक्षक को बुलाया है. गौरतलब हो की ईडी ने जेल में रह रहे आरोपियों , मनी लॉन्ड्रिंग आरोपियों का सीसीटीवी फुटेज मांगा था, लेकिन अधीक्षक ने ईडी को सीसीटीवी फुटेज देने से साफ इनकार कर दिया था. इसके बाद ईडी कोर्ट पहुंची.
4+