रांची(RANCHI): राज्यपाल रमेश बैस ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर राज्य में हुई दो खास घटनाओं की तरफ ध्यान आकृष्ट कराया है. पत्र के अनुसार उन्होंने उल्लेख किया है कि 10 अप्रैल को देवघर जिला में त्रिकुट पहाड़ी पर रोप-वे की दुर्घटना हुई थी.उक्त दुर्घटना की जाँच के लिए राज्य सरकार द्वारा 19 अप्रैल को एक समिति गठित की गई थी. सरकार के निर्देशानुसार समिति को 2 माह में जाँच प्रतिवेदन समर्पित करना था. इसी प्रकार रांची शहर के मेन रोड में 10 जून को सांप्रदायिक हिंसा एवं पुलिस फायरिंग की गंभीर घटना हुई थी. इस घटना की जांच के लिए राज्य सरकार द्वारा वरीय पदाधिकारियों की एक समिति का गठन किया गया था.इसे भी 2 माह में जांच रिपोर्ट देने को कहा गया था.
राज्यपाल के इस पत्र में इन दोनों घटनाओं के संबंध में अभी तक संबंधित जांच समितियों द्वारा कोई जाँच प्रतिवेदन राज्य सरकार को प्रस्तुत नहीं किया गया है. राज भवन द्वारा मुख्य सचिव से इस विषय पर जानकारी मांगी गई थी, जिसके जबाव में मात्र देवघर रोप-वे दुर्घटना से संबंधित एक अपूर्ण प्रतिवेदन प्रेषित किया है जिसमें उक्त दुर्घटनाओं के कारणों की तकनीकी जाँच लंबित होने का जिक्र है.मीडिया से प्राप्त सूचनाओं के अनुसार रांची सांप्रदायिक घटना की जांच के लिए गठित समिति द्वारा जांच की कार्रवाई काफी पूर्व से ही बंद कर दी गई है.
दोनों घटनाओं की जांच तत्काल पूरा करें
राज्यपाल रमेश बैस ने कहा है कि यह आश्चर्यजनक है कि ऐसी महत्वपूर्ण घटनाओं की जांच में राज्य सरकार के स्तर से कोई अनुश्रवण नहीं किया गया है. जिस कारण इन घटनाओं की जबावदेही तथा भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए उपाय नहीं किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि इन दोनों घटनाओं की जांच तत्काल पूर्ण कराते हुए दोषी व्यक्तियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाय और जांच प्रतिवेदन से तथा कार्रवाई के फलाफल से उन्हें अवगत कराया जाय. राजभवन के इस पत्र से एक बार फिर राज्य में सियासी उबाल उठने की संभावना है.
4+