धनबाद (DHANBAD) : कोयलांचल में दबंगता साबित करने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाए जाते हैं. मारपीट और फायरिंग की बात तो आम हो ही गई है. लेकिन बुधवार की देर रात को बीसीसीएल के ब्लॉक दो की वैनिडीह में संचालित मां अंबे माइनिंग आउटसोर्सिंग कंपनी के खड़े टैंकर को अपराधियों ने आग के हवाले कर दिया. पेट्रोल डालकर यह आग लगाई गई थी. आग लगाने के बाद अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की और मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना पाकर बाघमारा थानेदार सूबेदार कुमार यादव दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.
घटना को अंजाद देने आए थे बाइक सवार नकाबपोश अपराधी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दो बाइक पर सवार होकर नकाबपोश अपराधी अंबे माइनिंग के फेस के पास पहुंचे. वह अपने साथ गैलन में पेट्रोल लेकर आए थे और वहां खड़े वाटर टैंकर को आग के हवाले कर भाग निकले. इधर, टैंकर को जलता देख तैनात कर्मी हल्ला करने लगे और टैंकर के पास दौड़े. कर्मियों को आता देख फायरिंग करने वाले भागने लगे, किसी तरह से आग पर काबू पाया जा सका. इतना ही नहीं, इसके अलावा अन्य वाहनों के शीशे भी तोड़ दिए. घटना की सूचना पाकर बाघमारा थानेदार सूबेदार कुमार यादव दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. कर्मियों ने थानेदार को बताया कि दो बाइक से 4,5 की संख्या में अपराधी पहुंचकर घटना को अंजाम दिया.आग लगाने के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए भाग निकले. अपराधी क्यों पहुंचे थे, उन्होंने टैंकर में आग क्यों लगाई, फायरिंग क्यों की, पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+